---विज्ञापन---

अब Android TV पर भी कर सकेंगे शॉपिंग, Google ने जारी किया नया Shop Tab फीचर

Google ने Android TV डिवाईसेज के लिए एक नया फीचर अपडेट जारी करते हुए शॉप टैब पेश करने की घोषणा की है। नए शॉप टैब फीचर को फिलहाल अमेरिका में एंड्रॉइड टीवी डिवाइसों के लिए रोल आउट किया जा रहा है। जल्दी ही इसे ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा। कंपनी ने अपनी एक ब्लॉगपोस्ट में […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jun 29, 2023 16:11
Share :
Google, Android Tab, Android TV, Android devices, gadget news, gadget news in hindi

Google ने Android TV डिवाईसेज के लिए एक नया फीचर अपडेट जारी करते हुए शॉप टैब पेश करने की घोषणा की है। नए शॉप टैब फीचर को फिलहाल अमेरिका में एंड्रॉइड टीवी डिवाइसों के लिए रोल आउट किया जा रहा है। जल्दी ही इसे ग्लोबली जारी कर दिया जाएगा।

कंपनी ने अपनी एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि शॉप टैब के जरिए यूजर्स सीधे अपने एंड्रॉयड टीवी पर फिल्में खरीदने या किराए पर लेने की सुविधा पा सकेंगे। कंपनी ने लिखा, “चाहे आप एक नई और लोकप्रिय फिल्म खोज रहे हों, जो अभी तक अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं पर उपलब्ध नहीं है या आप बिना सब्सक्रिप्शन के एक बार मूवी खरीदना चाह रहे हैं, तो शॉप टैब इसे आसान बनाता है।”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब Twitter पर 25,000 कैरेक्टर में लिख सकेंगे अपने मन की बात, साथ मिलेंगे ये फीचर्स भी

गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “खरीदने या किराए पर लेने के लिए नई फिल्में ढूंढने के साथ-साथ, आप Android TV पर शॉप टैब में नई लाइब्रेरी से अपनी खरीदारी तक भी पहुंच सकते हैं।” कंपनी की ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है, “तुरंत देखना शुरू करने के लिए शॉप टैब पर जाएं, या ऑफ़लाइन देखने के लिए अपने फोन या टैबलेट पर गूगल टीवी मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी खरीदी गई सामग्री डाउनलोड करें।”

---विज्ञापन---

उपयोगकर्ताओं के गूगल खाते से की गई सभी खरीदारी आपकी लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी, इसमें यू ट्यूब, अन्य गूगल टीवी और एंड्राइइ टीवी डिवाइस और गूगल टीवी मोबाइल ऐप से की गई खरीदारी शामिल है। इसके साथ ही एंड्रॉयड डिवाईसेज के लिए गूगल कई नए फीचर्स भी जारी करने की तैयारी कर रहा है जिन्हें बहुत जल्द जारी किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

First published on: Jun 29, 2023 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें