---विज्ञापन---

गैजेट्स

सबसे सस्ते Google फोन लॉन्च के बाद सस्ता हुआ Pixel 9, मिल रहा 15 हजार का डिस्काउंट!

गूगल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता फोन Pixel 9a लॉन्च किया है। इस नए डिवाइस के लॉन्च के बाद Pixel 9 सस्ता हो गया है। कंपनी इस डिवाइस पर 15 हजार की छूट दे रही है।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 20, 2025 13:03
Google Pixel 9 Discount Offer

Google Pixel 9 Discount Offer: क्या आप अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करना चाहते हैं? Google Pixel 9 अब Flipkart पर 15 हजार रुपये की भारी छूट पर उपलब्ध है, जो कि फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने वालों के लिए एक बेहतरीन डील है। इस ऑफर के साथ आप Pixel 9 को इसकी लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ज्यादा ऑनलाइन ऑफर की तरह यह डिस्काउंट भी ज्यादा टाइम तक नहीं टिकेगा। अगर आप इच्छुक हैं, तो ऑफर के खत्म होने से पहले जल्दी से जल्दी खरीदारी करना सबसे अच्छा है लेकिन यह डील कैसे काम करती है? कैसे आप Google Pixel 9 पर छूट ले सकते हैं। चलिए जानें…

---विज्ञापन---

Google Pixel 9 डिस्काउंट ऑफर

गूगल Pixel 9 को भारत में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 5,000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 74,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर EMI ट्रांजेक्शन पर 10 हजार रुपये की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं।

Google Pixel 9 Discount Offers

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Poco C75 5G Review: सिर्फ 7,999 रुपये में आने वाला ये 5G फोन खरीदने लायक? खूबियां और कमियां पहले जान लें

Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन

गूगल Pixel 9 में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है और तो और डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है, जो इसे Durable बनाता है। गूगल Pixel 9 में Tensor G4 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

दमदार बैटरी, शानदार कैमरा

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए Pixel 9 स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 10.5MP का फ्रंट कैमरा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 20, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें