---विज्ञापन---

Google का बड़ा ऐलान! Pixel 9 सीरीज आते ही सस्ते हुए ये Old Pixel फोन

Google Pixel 8 phones Pixel 7a Official Price Cut: गूगल ने अपनी Pixel 9 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसी के साथ पिछले मॉडल की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 14, 2024 15:18
Share :
Google Pixel 8 Phones Pixel 7a Official Price Cut

Google Pixel 8 Phones Pixel 7a Official Price Cut: गूगल ने ऑफिशियल तौर पर Pixel 9 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिससे भारत में पिछले मॉडल की कीमतों में भारी कटौती हुई है। Pixel 8, Pixel 8 Pro और Pixel 7a सभी की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए Pixel फोन खरीदना चाहते हैं, तो ये बेस्ट टाइम हो सकता है। डिस्काउंट वाले मॉडल्स में Pixel 8 Pro पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, जो अब 1 लाख रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जिससे ये काफी किफायती कीमत पर आने वाला प्रीमियम Pixel फोन बन गया है।

Pixel Smartphones की न्यू प्राइस लिस्ट

Google ने भारत में अपनी Pixel 8 सीरीज और Pixel 7a स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है, जिसमें 7,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। Pixel 8 Pro, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, इसकी कीमत 128GB मॉडल के लिए 1,06,999 रुपये से घटकर 99,999 रुपये और 256GB मॉडल के लिए 1,13,999 रुपये से घटकर 1,06,999 रुपये हो गई है।

Pixel 8

ये भी पढ़ें : लो जी! आ गया Google का पहला Foldable Phone, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Pixel 8 और Pixel 8a की गिरी कीमत

इसी तरह, Pixel 8, जो दो स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध है, अब 128GB वैरिएंट की कीमत 75,999 रुपये से कम होकर 71,999 रुपये हो गई है, और 256GB वैरिएंट की कीमत 82,999 रुपये से कम होकर 77,999 रुपये हो गई है। ज्यादा किफायती Pixel 8a को भी कीमत में कटौती में शामिल किया गया है, 128GB मॉडल की कीमत अब 49,999 रुपये हो गई है, जबकि इसकी पिछली कीमत 52,999 रुपये थी, और 256GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये से कम होकर 56,999 रुपये हो गई है।

Pixel 7a भी हो गया सस्ता

इतना ही नहीं Pixel 7a, जो केवल 128GB वैरिएंट में आता है, अब इसकी कीमत 43,999 रुपये से कम होकर 41,999 रुपये हो गई है। ये कटौती भारत में ग्राहकों के लिए Pixel लाइनअप को और सस्ते में खरीदना का मौका दे रही है, इन स्मार्टफोन्स में आपको कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 14, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें