---विज्ञापन---

Google Pixel 7a में मिलेगा पिक्सल 7 सीरीज जैसा फेस अनलॉक फीचर! सामने आईं लीक डिटेल्स

Google Pixel 7a Launch Date in India: गूगल के अपकमिंग फोन में पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड के नाम शामिल है। जबकि, गूगल पिक्सल 8 सीरीज भी जल्द पेश हो सकता है। Pixel Fold टेक दिग्गज का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं, पिक्सल 7a, पिक्सल 6a को सफल बनाने और पिछले साल लॉन्च […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 22, 2023 09:28
Share :
google pixel 7a price, google pixel, google pixel 7a gsmarena, google pixel 7a vs 7, pixel 7a india, google pixel 7a specifications, google pixel 7a 5g,

Google Pixel 7a Launch Date in India: गूगल के अपकमिंग फोन में पिक्सल 7ए और पिक्सल फोल्ड के नाम शामिल है। जबकि, गूगल पिक्सल 8 सीरीज भी जल्द पेश हो सकता है। Pixel Fold टेक दिग्गज का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं, पिक्सल 7a, पिक्सल 6a को सफल बनाने और पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 7 सीरीज का विस्तार करने की उम्मीद से पेश किया जाएगा।

पिक्सल 7ए के बारे में कई लीक और रिपोर्ट सामने आ रही हैं, जिनसे कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का पता चल रहा है। एक नए लीक से ये भी पता चलता है कि फोन अपने गूगल पिक्सल 7 सीरीज पर एक अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा पेश करेगा।

---विज्ञापन---

विश्वसनीय टिपस्टर SnoopyTech ने एक ट्वीट में शेयर किया कि स्क्रीनग्रेब्स के अनुसार गूगल पिक्सल 7a में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर के साथ आने की उम्मीद है।

गूगल पिक्सल 7 (Google Pixel 7) और गूगल पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी है। पिछली रिपोर्ट्स बताती हैं कि गूगल पिक्सल 7a में वही G2 Tensor चिपसेट होने की उम्मीद है जिसे 7-सीरीज में इस्तेमाल किया गया था।

---विज्ञापन---

Google Pixel 7a Price (Leaked)

गूगल पिक्सल 7a की यूएस में कीमत $499 (लगभग 40,900 रुपये) होने की भी संभावना है, जो कि पिछले साल शुरू हुए अपने पूर्ववर्ती Google Pixel 6a की तुलना में $50 (लगभग 4,100 रुपये) अधिक है। Pixel 7a को चारकोल, स्नो, हल्का नीला और कोरल रंग ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है।

Google I/O इवेंट के दौरान 10 मई को गूगल पिक्सल 7a को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद फोन को बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है।

Google Pixel 7a Specifications (Leaked)

गूगल पिक्सल 7a G2 Tensor चिप होने की उम्मीद है, जिसे कथित तौर पर 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन के एंड्रॉइड 13 ओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स बूट होने की संभावना है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल के सोनी IMX787 प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आने की भी संभावना है। फोन में बैटरी 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ होने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 22, 2023 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें