---विज्ञापन---

Google October Event: जल्द लॉन्च होंगे Pixel 7, Pixel 7 Pro स्मार्टफोन, Pixel Watch और भी बहुत कुछ

Google October Event 2022: गूगल का लॉन्च इवेंट जल्द ही शुरू होने वाला है। इस दौरान कंपनी गूगल अपने पिक्सल 7 (Google Pixel 7) और पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) और अपनी पहली Pixel Watch को पेश करेगी। ये इवेंट (Google October Event) 6 अक्टबूर को रात 9.30 बजे होगा, जिसके बारे में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 13:33
Share :
Google October Event, Pixel 7

Google October Event 2022: गूगल का लॉन्च इवेंट जल्द ही शुरू होने वाला है। इस दौरान कंपनी गूगल अपने पिक्सल 7 (Google Pixel 7) और पिक्सल 7 प्रो (Google Pixel 7 Pro) और अपनी पहली Pixel Watch को पेश करेगी। ये इवेंट (Google October Event) 6 अक्टबूर को रात 9.30 बजे होगा, जिसके बारे में कंपनी ने ट्वीट कर पुष्टी की है।

गूगल 7 अक्टूबर को पिक्सल 7 सीरीज (Google Pixel 7 Series), पिक्सल वॉच को लॉन्च करेगी। इस दौरान अपना नया नेस्ट स्मार्ट होम पोर्टफोलियो (Google Nest Smart Home Portfolio) की भी शुरुआत करेगी।

---विज्ञापन---

कब खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे ये डिवाइस

गूगल अपने इन डिवाइसों को GoogleStore.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध करेगा। इन सभी डिवाइसों को Google October Event में लॉन्च करने के अलगे दिन से खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया जा सकता है।हालांकि, इसे न्यूयॉर्क शहर में रहने वालों के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

अभी पढ़ें Electricity Bill Reduce Tips: आधे से भी कम आएगा बिल! ले आएं ये गैजेट्स

---विज्ञापन---

Google Pixel 7 के स्पेसिफिकेशन

  • गूगल पिक्सल 7 में 6.3 इंच का Full-HD+ डिस्प्ले होगा।
  • इसकी स्क्रीन 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
  • इसमें 50MP और 12MP का रियर कैमरा मिलेगा।
  • इसमें गूगल Tensor G2 chipset के साथ 8GB तक रैम होगा।
  • गूगल पिक्सल 7 में 4,700mAh की बैटरी होगी।

गूगल पिक्सल 7 की कीमत (Google Pixel 7 Price)

बात करें कीमत की तो गूगल पिक्सल 7 को 599 डॉलर (करीब 49000 रुपये) हो सकती है। इसमें 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। भारत में इस स्मार्टफोन को अमेजन पर लिस्ट किया जाएगा। पिक्सल 6 की तरह पिक्सल 7 की कीमत हो सकती है।

अभी पढ़ें Smartphone Buying Tips: मोबाइल फोन खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, जानिए

Google Pixel 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

  • गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले है।
  • इसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेस रेट है।
  • फोन में Google Tensor G2 चिपसेट है।
  • गूगल पिक्सल 7 प्रो Android 13 पर काम करेगा।
  • इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।
  • इसमें 50MP + 12MP + 48MP कैमरा है।
  • इसके फ्रंट में 11MP का सेल्फी कैमरा है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

गूगल पिक्सल 7 प्रो की कीमत (Google Pixel 7 Pro Price)

बात करें कीमत की तो गूगल पिक्सल 7 प्रो की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। इसे भी अमेजन पर लिस्ट किया जाएगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 04, 2022 11:43 AM
संबंधित खबरें