---विज्ञापन---

Google layoffs: 1000 लोगों की और जाएगी नौकरी, जानिए Email कर क्या बोला गूगल

Google layoffs 1000 Employees Will be Affected: गूगल ने एक बार फिर छंटनी का एलान किया है जिससे लगभग 1000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों को Email भी लिखा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 16, 2024 17:02
Share :
Google layoffs

Google layoffs 1000 Employees Will be Affected: पिछले साल कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। 2024 में भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गूगल, अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसी कई बड़ी दिग्गज कंपनियां पहले ही अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। यहां तक कि गूगल ने नौकरी में कटौती के अब एक और दौर का खुलासा किया है, जिससे लगभग 1,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे।

यह छंटनी Google के हार्डवेयर, सेंट्रल इंजीनियरिंग टीम और Google Assistant सहित विभिन्न डिपार्टमेंट में होने जा रही है। साथ ही अब कंपनी कर्मचारियों को ईमेल कर रही है। जिसमें कंपनी ने कहा है कि इस चल्लेंजिंग डिसीजन पर हमें खेद है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि पात्र कर्मचारियों को Severance Pay भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

फिर से कर सकते हैं अप्लाई?  

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टेक दिग्गज कंपनी के कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में उपलब्ध पदों के लिए दोबारा आवेदन करने का भी मौका दे रहा है। हालांकि, इस दौरान अगर किसी का सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसे अप्रैल में नौकरी को छोड़ना होगा। साथ ही ईमेल में यह भी कहा गया है कि नौकरी से निकाले गए व्यक्तियों को डिस्प्लेसमेंट सर्विसेज और स्टेट Unemployment असिस्टेंस पर जानकारी मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

---विज्ञापन---

पहले भी हुई थी छंटनी

इससे पिछले हफ्ते में भी Google ने हार्डवेयर, कोर इंजीनियरिंग और Google असिस्टेंट टीम में लगभग 100 लोगों को नौकरी से निकला था। जिसके बाद गूगल के एक एक्स एंप्लॉय ने X पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। हालांकि नौकरी से निकाले जाने पर एंप्लॉय ने इस कदम को सही बताया। कंपनी में 19 साल काम करने के बाद केविन बॉरिलियन ने बताया कि वह इस बदलाव से काफी खुश है।

पिछले साल भी हुई थी छंटनी

यह पहली बार नहीं है जब Google ने कर्मचारियों की छंटनी की है। पिछले साल जनवरी में, कंपनी ने 12,000 एंप्लॉयस को नौकरियों से निकला था, जिससे कंपनी के लगभग 6% कर्मचारी प्रभावित हुए थे।

ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है राम मंदिर आने का न्योता? जान लें सच्चाई

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 16, 2024 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें