---विज्ञापन---

Google ला रहा है ChatGPT को टक्कर देने के लिए Gemini AI, जानिए कैसे होगा अलग

Google Gemini AI System: इस साल की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में आर्टिफिशियल एजेंसी काफी चर्चाओं में है। इस पहल में कई कंपनियां एआई की मदद से अपने काम को आसान कर रही हैं। जबकि, कुछ कंपनी एआई को लाने की तैयारी में भी है। बात करें गूगल की तो ये अपना नया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 15, 2023 11:59
Share :
Google new AI system, GEMINI AI, artificial agency, GEMINI AI vs ChatGPT, GEMINI AI vs Open ChatGPT, AI, Tech News in Hindi

Google Gemini AI System: इस साल की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में आर्टिफिशियल एजेंसी काफी चर्चाओं में है। इस पहल में कई कंपनियां एआई की मदद से अपने काम को आसान कर रही हैं। जबकि, कुछ कंपनी एआई को लाने की तैयारी में भी है। बात करें गूगल की तो ये अपना नया एआई सिस्टम लाने की तैयारी में है जिसे जेमिनी एआई का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि गूगल अपने जेमिनी एआई से ओपन एआई के चैटजीपीटी को टक्कर देगा।

गूगल का ये AI देगा चैटजीपीटी से बेहतर परफॉर्मेंस

गूगल के डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस की ओर से अपने नए AI सिस्टम जेमिनी एआई (c) की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गूगल का जेमिनी एआई पहले से मौजूद ओपन एआई के ChatGPT से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। हसाबिस का कहना है कि गूगल का आगामी एआई सिस्टम रिवॉल्यूशनरी है और अभी डेवलपिंग फेज में है।

---विज्ञापन---

इसको पूरा करने में कई महीनों का समय भी लग सकता है। इसे डेवल करने में करोड़ों में लागत लगने की संभावना है। सरल शब्दों में कहें तो गूगल की ओर से आगामी एआई सिस्टम जेमिनी में कई संसाधन लगाया जा रहा है। ऐसे में गूगल की पूरी तैयारी है कि वो अपने जेमिनी एआई से ChatGPT को हर हाल में पछाड़कर रहेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट के गूगल ने कंपनियों के एक छोटे समूह को अपने संवादी AI सिस्टम के शुरुआती संस्करण तक पहुंच प्रदान की है। इसे पेश करने में अभी समय लग सकता है। गूगल की ओर से जेनरेटिव AI में निवेश तेज कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि Microsoft सपोर्ट OpenAI द्वारा ChatGPT को पिछले साल लॉन्च किया गया था, जिसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में तूफान मचा दिया था।

---विज्ञापन---

कैसे होगा गूगल का जेमिनी एआई

एक रिपोर्ट की मानें तो जेमिनी एआई को कई बड़ी भाषाओं के कलेक्शन के साथ तैयार किया जा रहा है। इसमें सिर्फ अंग्रेजी या हिन्दी भाषा नहीं बल्कि कई अन्य रीजनल भाषाओं को भी जो़ड़ा जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 15, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें