Google Chrome New Feature: गूगल क्रोम दुनिया के सबसे पॉपुलर वेब ब्राउजर में से एक, आपकी ऑनलाइन सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने के लिए कंपनी एक कमाल का नया फीचर ला रही है। जिसकी मदद से ब्राउजर में सेव किए गए पासवर्ड्स और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएंगे। जी हां, जल्द ही गूगल एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके बाद सेव किए गए पासवर्ड को एंटर करने के लिए पहले आपको फिंगरप्रिंट या फेस ऑथेंटिकेशन से खुद को वेरीफाई करना होगा। तभी आप सेव किए गए पासवर्ड का यूज कर पाएंगे।
क्यों है यह फीचर इतना खास?
आजकल, हैकर्स आपके सेव किए गए पासवर्ड को चुराने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इस नए फीचर से, आपकी पासवर्ड सिक्योरिटी और मजबूत हो जाएगी। अब, आपके पासवर्ड तक पहुंच पाने के लिए हैकर्स को न सिर्फ आपके डिवाइस तक पहुंच हासिल करनी होगी, बल्कि आपको भी अपना फिंगरप्रिंट या चेहरा स्कैन करना होगा।
कैसे काम करता है यह फीचर?
यह फीचर अभी Google Chrome के कैनेरी बिल्ड में उपलब्ध है। कैनेरी बिल्ड एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन होता है जिसमें नए फीचर्स को आज़माया जाता है। कैनेरी बिल्ड इंस्टॉल करने के बाद, आपको Chrome के एड्रेस बार में “chrome://flags” टाइप करना होगा और फिर “biometric-auth-identity-check” नाम के फ़्लैग को ऑन करना होगा। अब जब आप किसी वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे, तो Chrome आपसे आपका फिंगरप्रिंट या चेहरा स्कैन करने के लिए कहेगा।
जल्द स्टेबल वर्जन में मिलेगा ये फीचर
यह फीचर आपके सेव किए गए पासवर्ड को हैकर्स से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। वहीं, फिंगरप्रिंट या फेस ID का इस्तेमाल करना पासवर्ड टाइप करने से कहीं ज्यादा आसान है। फिलहाल, यह फीचर केवल Chrome के कैनेरी बिल्ड में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे Chrome के स्टेबल वर्जन में भी लाया जा सकता है।
हालांकि Microsoft Edge जैसे अन्य ब्राउजर में ये फीचर पहले से उपलब्ध है। Google ने हाल ही में Chrome में कई नए फीचर्स को भी ऐड किया है, जैसे कि Google Lens Integration, Tab Compare फीचर और AI Powered हिस्ट्री सर्च।
ये भी पढ़ें : Amazon सेल से पहले धड़ाम गिरे इन 7 स्मार्टफोन्स के दाम, Kickstarter डील्स हुई लाइव