---विज्ञापन---

Gmail Tips and Tricks: स्पैम ईमेल से ऑनलाइन फ्रॉड का खतरा! जल्दी अपनाएं ये तरीका

Gmail Tips and Tricks: पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हैकर्स एक्टीव हो गए हैं। इनमें से एक प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) भी है जिससे जुड़े फ्रॉड के मामले देखे जा रहे हैं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऑफिशियल वर्क के लिए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 13, 2022 12:46
Share :
Gmail Tips and Tricks, Gmail Spam Email

Gmail Tips and Tricks: पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हैकर्स एक्टीव हो गए हैं। इनमें से एक प्लेटफॉर्म जीमेल (Gmail) भी है जिससे जुड़े फ्रॉड के मामले देखे जा रहे हैं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ऑफिशियल वर्क के लिए खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

अभी पढ़ें Noise ने लॉन्च की तगड़े फीचर की Vision 2 Buzz Smartwatch, जानिए कीमत और खासियत

---विज्ञापन---

जीमेल पर स्पैम ई-मेल (Spam Email) या फिशिंग मेल्स (Phishing Mails) से हैकर्स धोखाधड़ी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अगर आप भी जीमेल (Gmail Spam Email Tips) का यूज करते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और टिप्स को अपनाकर ऑनलाइन फ्रोड से बच सकते हैं। आइए जीमेल के टिप्स एंड ट्रिक्स (Gmail Tips and Tricks in Hindi) बताते हैं।

स्पैम ईमेल (Spam Email)

फ्रॉडस्टर से बचने के लिए जरूरी है कि आपको स्पैम ईमेल की पहचान हो। जीमेल पर स्पैम ईमेल की पहचान करने या उसे हटाने के लिए आप फिल्टर का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप जीमेल सर्च में unsubscribe टाइप कर दें। इसके बाद आपको अनसब्सक्राइब और स्पैम मेल की पूरी लिस्ट शो हो जाएगी। इन्हें आप सिलेक्ट कर डिलीट कर सकते हैं। इससे पहले एक बार जरूर  ध्यान दें कि इसमें कोई जरूरी मेल तो नहीं है।

---विज्ञापन---

दो ईमेल आईडी का करें यूज (use Two Email ID)

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के आप अलग-अलग दो ईमेल आईडी का यूज कर सकते हैं। इसमें अपनी एक ईमेल को आप प्राइमरी और दूसरे को सेकेंडरी बना सकते हैं। अपनी सेकेंडरी ईमेल आईडी का यूज आप शॉपिंग, टिकट बुकिंग आदि अन्य कामों के लिए कर सकते हैं। वहीं, प्राइमरी ईमेल का यूज आप बैंक, स्मार्टफोन समेत अन्य ऑफिशियल काम के लिए किया जा सकता है। ऐसे में आप काफी हद तक फ्रॉड से बचकर रह सकेंगे।

अभी पढ़ें Apple की Watch Ultra ने बचाई एक शख्स की जान, जानिए कैसे?

ईमेल करें अनसब्सक्राइब (How to unsubscribe Email)

अगर आपके मेल पर एक ही ईमेल बार-बार आ रहा है तो ऐसे में आप अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसे में आपको इन अकाउंट से मेल नहीं आएंगे। अगर आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं तो इसके लिए ईमेल को सिलेक्ट करें और फिर डिलीट के साइड में Report spam and unsubscribe विकल्प को चुन लें। इसके बाद आपके पास अनसब्सक्राइब की ओर से मेल आने बंद हो जाएंगे।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 13, 2022 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें