---विज्ञापन---

OnePlus के फोल्डेबल फोन की पहली झलक आई सामने; 16GB रैम, 32 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा

One Plus First Foldable Smartphone: वनप्लस कंपनी ने अपने X हैंडलर पर अपने पहले फोल्डेबाल स्मार्टफोन का वीडियो शेयर करके इसे जल्द से जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत दिए हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 10, 2023 17:47
Share :
One Plus First Foldable Smartphone
One Plus First Foldable Smartphone

One Plus Released First Foldable Smartphone Teaser: स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक और स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, फोल्डेबल स्मार्टफोन जिसे वनप्लस कंपनी लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की पहली झलक सामने आई है। कंपनी ने अपने X हैंडलर पर स्मार्टफोन का वीडियो शेयर करके इसे जल्द से जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत दिए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अपनी 10वीं वर्षगांठ पर लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपना पहला फोन अप्रैल 2014 में लॉन्च किया था और अगले साल कंपनी की 10वीं एनवर्सरी है। ऐसे में इस मौके पर पर कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

<

---विज्ञापन---

>

कंपनी का सबसे महंगा फोन होने का दावा

बताया जा रहा हैकि कंपनी अपने पहले फोल्डेबल फोन में सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर रखेगी। हेसलब्लैड ट्यूनिंग के साथ पीछे की तरफ एक कैमरा होगा, जिसके साथ इसे पेरिस्कोप जूम लेंस वाला कंपनी का पहला फोन भी कह जा सकता है। वनप्लस ओपन अब तक लॉन्च किया गया सबसे महंगा फोन होने का दावा है। OnePlus Open में सर्कुल रियर कैमरा होगा, जो बैक पैनल पर ऊपर की तरफ बीच में होगा। हैंडसेट में राउंडेड किनारे और लेदर फिनिशिंग भी देखी गई है। इसकी 7.82 इंच (2,440×2,268 पिक्सल) OLED इनर स्क्रीन हो सकती है।

1TB इनबिल्ट स्टोरेज होने की उम्मीद

आउटर डिस्प्ले का साइज़ 6.31 इंच OLED (1,116 x 2,484 पिक्सल) होने की उम्मीद है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती हैं। ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन-2 प्रोसेसर हो सकता है। 16 GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। ट्रिपल रियर कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 48 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 64 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस होगा। 32 मेगापिक्सल या 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। वनप्लस के इस हैंडसेट में 4805mAh बैटरी और100 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 10, 2023 05:47 PM
संबंधित खबरें