---विज्ञापन---

Fujifilm ने लॉन्च किया नया INSTAX Mini 99 कैमरा, एक क्लिक पर प्रिंट होगी फोटो

फोटोग्राफी लवर्स के लिए Fujifilm ने अपना नया INSTAX Mini 99 कैमरा लॉन्च कर दिया है। बस एक क्लिक पर क्लिक होगी फोटो।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 21, 2024 14:59
Share :

Fujifilm INSTAX Mini 99: फोटोग्राफी लवर्स के लिए फुजीफिल्म ने अपना नया INSTAX Mini 99 कैमरा लॉन्च कर दिया है। इस कैमरे में एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि इस कैमरे की मदद से आप फोटो का प्रिंट बस एक क्लिक पर ले सकते हैं। इसमें  यानी प्रिंट के लिए आप अब स्टूडियो जाने की जरूरत नही है। इसमें एक फिल्म रोल लगता है जिसकी मदद से आपको फोटो की हार्ड कॉपी मिलती है और और वो भी हाई क्वालिटी में। आइये जानते हैं इस कैमरे के फीचर्स के बारे में …

कीमत और उपलब्धता

नए INSTAX Mini 99 कैमरे की कीमत 20,999 रुपये है। इसकी बिक्री कंपनी की वेबसाइट, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट और देश भर में 2000 से अधिक स्टोरों पर 4 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी इस कैमरे पर एक साल की वारंटी ऑफर कर रही है। आप इसे 3 और 6 EMI पर भी खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

प्रीमियम डिजाइन

नए INSTAX Mini 99 कैमरे का डिजाइन प्रीमियम है और इसकी फिट और फिनिश काफी अच्छी है। इस कैमेर में इंस्टेंट फिल्म INSTAX MINI का इस्तेमाल किया जाता है, फोटो का साइज़ 66mm X 46mm रहता है एक बार क्लिक करने पर सिर्फ 90 सेकंड्स में फोटो प्रिंट होकर बाहर आ जाती है। इसमें फ़्लैश लाइट भी मिलती है जोकि रात के समय में काफी बेहतर फोटो देती है। इस कैमरे में एक LCD डिस्प्ले मिलता है जिसमें कई जानकारियां आपको मिलती हैं।

इसे आप ट्राईपोड में भी लगा कर फोटो क्लिक कर सकते हैं इस कैमरे का वजन सिर्फ 340 ग्राम है। फोटो के लिए इसमें कई मोड्स मिलते हैं। इसमें INSTAX LENS 60MM F12.7 लेंस दिया है, इसकी फोकस रेंज 3.0m है। इमें लगे सेल्फ टाइमर की मदद से फोटो क्लिक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 21, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें