TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Flipkart Year End 2022 Sale: आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट! जानिए डील्स…

Flipkart Year End 2022 Sale: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर आए-दिन विभिन्न डील्स लेकर आता रहता है। इनमें कई बेहतरीन डील शामिल होती हैं। हर साल के आखिरी सप्ताह से प्लेटफॉर्म पर कई भारी छूट की डील शुरू हो जाती है। इस बार भी फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। जी हां, […]

Flipkart Year End 2022 Sale: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर आए-दिन विभिन्न डील्स लेकर आता रहता है। इनमें कई बेहतरीन डील शामिल होती हैं। हर साल के आखिरी सप्ताह से प्लेटफॉर्म पर कई भारी छूट की डील शुरू हो जाती है। इस बार भी फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। जी हां, फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल चल रही है। यहां पर कई बेस्ट स्मार्टफोन डील्स (Flipkart Best phone deals) पर फोकस किया जा रहा है। आईफोन 13, सैमसंग और मोटोरोला का स्मार्टफोन काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आइए इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स के बारे में जानते हैं।

Flipkart Year End 2022 Sale 

iPhone 13 Discount Deal: फ्लिपकार्ट अपने ईयर एंड सेल में आईफोन 13 (iPhone 13) काफी कम कीमत में सेल कर रहा है। इसका 128 जीबी स्टोरेज मॉडल 69,990 रुपये की जगह 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेच रहा है। इस पर 7,991 रुपये तक की छूट दी जा रही है। और पढ़िए - अब प्राइवेट नहीं रहा Twitter का यह फीचर, होम स्क्रीन पर दिखेगी यह जानकारी Motorola Moto Edge 30: फ्लिपकार्ट पर मोटो एज 30 भी सस्ते में मिल रहा है। यहां से मोटो एज 30 को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। भारत में इसे करीब 30,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आप चाहें तो अन्य ऑफर्स को अप्लाई करके फोन को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy Smartphones Deals: फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में सैमसंग का गैलेक्सी F23 5G और गैलेक्सी S22+ भी सस्ते में मिल रहा है। यहां पर Samsung Galaxy F23 5G को 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि Galaxy S22+ को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्टेड है। हालांकि, दोनों फोन की खरीद पर फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर उपलब्ध है जिसके इस्तेमाल से 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। और पढ़िए - Jio 5G in Andhra Pradesh: इस शहर में भी जियो ट्रू 5G सेवा शुरू, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड? Google Pixel 6a Deals: फ्लिपकार्ट ईयर एंड सेल में गूगल पिक्सल 6ऐ भी सस्ते में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है लेकिन यहां पर फोन को 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। आप चाहें तो बैंक कार्ड और एक्सचेंज ऑफर्स को अप्लाई कर फोन को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.