---विज्ञापन---

Jio 5G in Andhra Pradesh: इस शहर में भी जियो ट्रू 5G सेवा शुरू, जानिए कितनी होगी इंटरनेट स्पीड?

Jio 5G in Andhra Pradesh: रिलायंस जियो देश के कई शहरों में अपनी 5जी सेवा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश के कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर चुका है। जबकि, कई शहर अभी भी हैं जहां 5जी सर्विस उपलब्ध नहीं है। रिलायंस जियो ने अब […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 27, 2022 11:11
Share :
Jio 5G in Andhra Pradesh, Reliance Jio 5G Availability

Jio 5G in Andhra Pradesh: रिलायंस जियो देश के कई शहरों में अपनी 5जी सेवा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में देश के कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर चुका है। जबकि, कई शहर अभी भी हैं जहां 5जी सर्विस उपलब्ध नहीं है।

रिलायंस जियो ने अब अपनी ट्रू 5G सेवा का ऐलान आंध्र प्रदेश राज्य में भी कर दिया है। फिलहाल, जियो की 5जी सर्विस आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि वो आगामी साल 2023 के दिसंबर तक आंध्र प्रदेश के हर शहर, तालुका, मंडलम और गांव को Jio का True 5G सुविधा प्रदान करेंगे।

---विज्ञापन---

Jio 5G in Andhra Pradesh

Jio ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों में True 5G सेवा शुरू की है। टेल्को ने विजयवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में Jio True 5G-संचालित वाई-फाई सेवाओं का शुभारंभ किया।

और पढ़िए – अब प्राइवेट नहीं रहा Twitter का यह फीचर, होम स्क्रीन पर दिखेगी यह जानकारी

---विज्ञापन---

5जी लॉन्च के मौके पर जियो ने कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट और जियो ग्लास के जरिए हेल्थकेयर के क्षेत्र में 5जी के फायदों का भी प्रदर्शन किया। अब तक, उपरोक्त शहरों में से केवल चार में राज्य में Jio 5G नेटवर्क है।

हालांकि, Jio ने पुष्टि की है कि वो पूरे आंध्र प्रदेश में Jio 5G लॉन्च करेगा। Jio ने कहा कि ‘दिसंबर 2023 तक, Jio True 5G सेवाएं आंध्र प्रदेश के हर शहर, तालुका, मंडलम और गांव में उपलब्ध करा दी जाएंगी। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर शहरों में रहने वाले लोग जियो वेलकम ऑफर के लिए एलिजिबल होंगे।

अगर आप 5G फोन के साथ आंध्र प्रदेश में Jio यूजर्स में से एक हैं तो आपको My Jio ऐप में वेलकम ऑफर बैनर देखना चाहिए। गौरतलब है कि जियो की 5जी कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है। वास्तव में अभी ऐसा कोई 5G प्लान नहीं आया है जिसकी सुविधा के लिए अधिक कीमत देनी पड़े।

और पढ़िए – Flipkart Year End 2022 Sale: आईफोन समेत कई Phones पर भारी छूट! जानिए डील्स…

5G सपोर्टेड फोन में यूजर मौजूदा 4G डेटा प्लान पर ही 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी सुविधा केवल जियो ग्राहकों के लिए नहीं है, बल्कि सभी टेलीकॉम कंपनी अपने 4जी प्लान में ही 5जी की सुविधा प्रदान कर रही हैं। इसके लिए सिर्फ ग्राहक का क्षेत्र और स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट का होना चाहिए।

साथ ही ये भी जरूरी है कि यूजर के पास अच्छा खासा डेटा वाला प्लान हो, क्योंकि 5जी नेटवर्क में यूजर को 1 Gbps तक की स्पीड का इंटरनेट दिया जाता है जो यूजर का डेटा जल्दी खत्म कर सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 27, 2022 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें