---विज्ञापन---

गैजेट्स

Flipkart सेल में फिर धड़ाम गिरी इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत, देखें बेस्ट डील्स!

Flipkart Sale Best Smartphone Deals: नया फोन खरीदने वालों के लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट स्मार्टफोन डील्स लेकर आया है जहां 5 फोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 4, 2025 12:03
Flipkart Sale Best Smartphone Deals

Flipkart Sale Best Smartphone Deals: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक और मौका लेकर आया है। जी हां, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फिर एक बार स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। दरअसल, अभी फ्लिपकार्ट पर बिग बचत डेज सेल चल रही है जिसमें ये 5 फोन तो काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। हमने आपके लिए सेल की 5 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स शॉर्टलिस्ट की हैं। चलिए इन पर एक नजर डालते हैं…

realme 13 Pro+ 5G 

realme 13 Pro+ 5G (Emerald Green, 256 GB) 

लिस्ट का सबसे पहला डिवाइस realme 13 Pro+ 5G है जो अभी सेल में डिस्काउंट के साथ काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 36,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी ये फोन सिर्फ 26,999 रुपये में मिल रहा है। सभी Bank Credit और Debit Card के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 2000 रुपये की छूट मिल रही है।

---विज्ञापन---

Infinix Note 40 Pro+ 5G

Infinix Note 40 Pro+ 5G (Vintage Green, 256 GB)

इंफीनिक्स का ये फोन भी अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। इस फोन को कंपनी ने 32,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 21,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर कोई बैंक ऑफर तो नहीं है लेकिन आप एक्सचेंज ऑफर के साथ बड़ी छूट ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Google Pixel 8  

Google Pixel 8 (Obsidian, 128 GB)

गूगल का ये फोन भी इस सेल में काफी कम प्राइस पर मिल रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस को 75,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 49,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ डिवाइस पर 3 हजार की छूट मिल रही है।

ये भी पढ़ें : Samsung के प्रीमियम फोन पर 38 हजार का महा डिस्काउंट, लपक लो ये शानदार डील

REDMI Note 13 Pro 5G  

REDMI Note 13 Pro 5G (Midnight Black, 128 GB)

रेडमी का डिवाइस भी इस सेल के दौरान सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को कंपनी ने 28,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन आप इसे अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ 19,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस फोन पर भी कोई खास बैंक ऑफर नहीं है लेकिन आप एक्सचेंज ऑफर के साथ डिस्काउंट ले सकते हैं।

POCO X6 Neo 5G

POCO X6 Neo 5G (Martian Orange, 128 GB)

लिस्ट का आखिरी फोन POCO X6 Neo 5G है जो 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 11,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। सभी Bank Credit और Debit Card के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

First published on: Feb 04, 2025 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें