---विज्ञापन---

Flipkart Big Year End Sale: टीवी, स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक की छूट! जानिए डील्स

Flipkart Big Year End Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही बिग ईयर एंड सेल की शुरुआत होने वाली है, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 8, 2023 13:35
Share :
flipkart big year end sale 2023, flipkart big year end sale date, flipkart big year end, flipkart sale, flipkart big year end sale 2023 deals, smartphone under 30k, smartphone under 20k, smartphone under 15k, smartphone under 10k, flipkart sale 2023, mobile phone, earphones, smart tv

Flipkart Big Year End Sale 2023: स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं या फिर कोई नया इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदना चाहते हैं? तो देरी न करें जल्दी ही अपने शॉपिंग कार्ट में इन्हें एड कर लें। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल की शुरुआत होने वाली है जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा सकती है। सेल की शुरुआत से पहले ही ऑफर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। इस दौरान आप टीवी, हीटर, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, ईयरफोन समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80% तक छूट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Year End Sale की जल्द होने वाली है शुरुआत; Headphones पर मिलेगी तगड़ी छूट!

---विज्ञापन---

Flipkart Big Year End Sale 2023 Date 

फ्लिपकार्ट पर जल्द ही बिग ईयर एंड सेल की शुरुआत होने वाली है। देश में 9 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल चलेगी। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का फायदा मिल सकता है। ई-कॉमर्स साइट पर पहले ही ऑफर्स के बारे में जिक्र कर दिया गया है। जबकि, कुछ ऑफर्स अभी भी हाईड हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

News 24 Whtasapp Channel

Electronics & Accessories 50% से 80%

अगर आप स्मार्टवॉच, इयरफोन्स, हेडफोन्स आदि खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली ईयर एंड सेल का फायदा उठा सकते हैं। इस सेल के दौरान 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक छूट का फायदा मिलेगा। आप इतने छूट के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एसेसरीज को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UPI Scams: एक नहीं कई प्रकार के होते हैं यूपीआई घोटाले! जानिए बचाव के तरीके

TVs & Appliances up to 75% Off

9 दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल में आप टीवी, वॉशिंग मशीन समेत अन्य अप्लायंस को सस्ते में खरीद सकेंगे। सेल के शुरू होने से पहले ही टीवी और अप्लायंस पर 75 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान कर दिया गया है।

अपकमिंग फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल के बारे में वीडियो के जरिए जानिए। 

Flipkart Big Year End Sale: Smartphones Deals

फ्लिपकार्ट बिग ईयर एंड सेल का फायदा उठाकर आप भी सस्ते में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सेल के शुरू होने से पहले कुछ फोन को पहले ही लिस्ट कर दिया गया है। ऑफर के तहत आईफोन 14, सैमसंग एस22 5जी, नथिंग फोन 2 5जी, गूगल पिक्सल 7, इनफिनिक्स हॉट 30आई जैसे फोन को आप छूट के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, इन पर मिलने वाली डील्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है। सेल के शुरू होने से पहले भी इन ऑफर्स का पता चल सकता है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 06, 2023 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें