---विज्ञापन---

Flipkart Big Year End Sale की जल्द होने वाली है शुरुआत; Headphones पर मिलेगी तगड़ी छूट!

Flipkart Big Year End Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही ईयर एंड सेल की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले ही आप सस्ते में ईयरफोन्स को खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 8, 2023 13:31
Share :
Flipkart year end sale 2023 dates, upcoming sale on flipkart, flipkart big billion days 2023, amazon sale 2023, amazon great indian sale 2023, flipkart electronics sale 2023, flipkart sale today, amazon big billion days 2023,

Flipkart Big Year End Sale 2023: देश में सबसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट माना जाता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच ग्राहकों को लुभाने के लिए तगड़ा मुकाबला रहता है। इस दौरान कंपनी अपने ग्राहकों को कई डील्स और ऑफर पेश करती है। इस बार फ्लिपकार्ट की ओर से जल्द ही नई सेल की शुरुआत की जाएगी, जिसका फायदा उठाकर आप भी सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं।

जल्द शुरू होगी Big Year End Sale

फ्लिपकार्ट पर साल खत्म होने से पहले ईयर एंड सेल की शुरुआत होने वाली है। 9 दिसंबर 2023 से Flipkart Big Year End Sale की शुरुआत हो जाएगी, जो कि 16 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। इस दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। आप ईयरफोन्स को भी सेल के दौरान भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल की शुरुआत होने से पहले ही हेडफोन पर ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

News 24 Whtasapp Channel

---विज्ञापन---

Headphones पर 55% से 65% तक छूट

आप हेडफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको नेकबैंड, ईयरफोन्स और टीडब्लूएस जैसे डिवाइस खरीदने के लिए मिलेंगे। सेल की शुरुआत होने से पहले ही इन्हें 55 से 65 प्रतिशत छूट के साथ खरीदने का मौका है। आप सेल का फायदा उठाकर इन प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Smart Payment Ring: अंगूठी करेगी कमाल! टच करते ही हो जाएगी पेमेंट; जानिए फीचर और कीमत

boAt Immortal 161

boAt Airdopes 161 को आप फ्लिपकार्ट से 62 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। ये 40ms लो लेटेंसी, 40 HRS प्लेबैक और RGB LED ब्लूटूथ हेडसेट सपोर्ट के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,499 रुपये की जगह 1,299 रुपये है। कार्ड ऑफर का फायदा उठाकर आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। वीडियो के जरिए Gaming Earbuds के बारे में जानिए।

OPPO Enco Buds 2

ओप्पो Enco बड्स 2 को आप फ्लिपकार्ट से 55 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ 28 घंटे तक की होती है। ये एक डीप नॉइज़ कैंसिलेशन ब्लूटूथ हेडसेट फीचर के साथ आने वाला ट्रू वायरलेस हेडफोन है। इसे आप फ्लिपकार्ट से 3,999 रुपये की जगह 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Winter Gadgets: सर्दियों में बड़े काम के हैं 3 गैजेट्स; नहीं पड़ेगी महंगे हीटर की जरूरत!

OnePlus Bullets Wireless Z2

वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z2 फास्ट चार्ज के साथ आता है। इसमें 30 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। ये माइक ब्लूटूथ हेडसेट के साथ आने वाला ईयरफोन है जिसे आप फ्लिपकार्ट से 13% छूट के बाद 2,299 रुपये की जगह 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 05, 2023 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें