Flipkart Big Upgrade Sale 2024: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने पिछले साल भारत में Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन अब बिग अपग्रेड सेल 2024 के दौरान फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। खास बात यह है कि सेल के दौरान बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के ये फोन सिर्फ 41,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि बैंक ऑफर के साथ तो आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। आइये ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Samsung Galaxy S23 FE डिस्काउंट ऑफर
फोन का बेस वेरिएंट जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वह फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में लिस्टेड है। बताई गई कीमत केवल ‘मिंट’ कलर के फोन पर उपलब्ध है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड वेरिएंट 46,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पेमेंट के जरिए से 3,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : 40 हजार रुपये में भी मिल सकता है Apple IPhone 15, जान लें पूरा कैलकुलेशन
इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक और कोटक बैंक जैसे अन्य बैंक कार्ड्स पर भी ऑफर का लाभ ले सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर के जरिए आप 38 हजार प्लस 2,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ले सकते हैं। हालांकि अगर डील प्राइस चेंज होता है तो आप अमेजन पर ऑफर भी देख सकते हैं। आइये अब हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
SAMSUNG Galaxy S23 FE (Mint, 128 GB) @ 41999 + Bank Offerhttps://t.co/12qoAg8DlY#ad #FLAME #LightUpDiya #Staracademy #BiggBoss17Finale #Jawan #Pushpa2TheRule pic.twitter.com/qpZJ52whCX
— DEALS99999 (@deals99999) March 10, 2024
Samsung Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz का रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.4-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 2200 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन यूआई 6 पर रन करता है। सैमसंग ने फोन के साथ चार साल के एंड्रॉयड अपडेट का भी वादा किया है।
इसके अलावा S23 FE में 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है। कैमरा कि बात करें तो, S23 FE में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 8MP टेलीफोटो और 10MP सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए भी फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ IP68-रेटिंग मिलती है।