Flipkart Big Diwali Sale 2022: फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान कई स्मार्टफोन भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। एक से बढ़कर एक फीचर्स और डिजाइन के फोन अपनी कीमत से काफी कम दाम में मिल रहे हैं। अगर आप 43,999 रुपये में आने वाला गूगल पिक्सल 6ए (Google Pixel 6a) स्मार्टफोन सस्ते में चाहते हैं तो इस सेल (Flipkart Big Diwali Sale) का फायदा उठा सकते हैं।
अभीपढ़ें– Redmi Note 12 Series: शाओमी ला रहा है 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का दमदार फोन, जानें कब तक होगा लॉन्च
दरअसल, फ्लिपकार्ट दिवाली सेल (Flipkart Diwali Sale) में गूगल पिक्सल 6ए को अपनी कीमत से काफी कम में बेचा जा रहा है। हालांकि, ये तभी मुमकिन है जब ग्राहक इस पर (Flipkart Google Pixel 6a Deals) मिल रही डील का इस्तेमाल करेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे 43,999 रुपये का गूगल पिक्सल 6ए सिर्फ 9,099 रुपये में लिया जा सकता है।
Google Pixel 6a Sale
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में गूगल पिक्सल 6a का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट छूट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है, लेकिन प्राइस कट डिस्काउंट के तहत इसे 34,199 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन पर अन्य ऑफर्स भी शामिल है जिससे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।
गूगल पिक्सल 6a पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर को अप्लाई करने के लिए एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल फोन को चेंज करना होगा। इस ऑफर के साथ अगर आप एसबीआई कार्ड का भी यूज करेंगे तो 8,200 + 16,900 रुपये की छूट पा सकेंगे, जिसके बाद Google Pixel 6a की कीमत घटकर 34,199 रुपये की जगह सिर्फ 9,099 रुपये तक पड़ सकती है।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें