---विज्ञापन---

Redmi Note 12 Series: शाओमी ला रहा है 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का दमदार फोन, जानें कब तक होगा लॉन्च

Redmi Note 12 Series Launch Date Price in India: शाओमी का ब्रांड रेडमी अपना एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में उतारता रहता है। कम बजट के स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। इनमें अब एक और नया फोन शामिल होने के लिए तैयार है, जिसका नाम रेडमी नोट 12 है। रेडमी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 25, 2022 21:56
Share :
Redmi Note 12 Series, Redmi Note 12

Redmi Note 12 Series Launch Date Price in India: शाओमी का ब्रांड रेडमी अपना एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में उतारता रहता है। कम बजट के स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। इनमें अब एक और नया फोन शामिल होने के लिए तैयार है, जिसका नाम रेडमी नोट 12 है।

रेडमी नोट 12 सीरीज में को लेकर पिछले कई महीनों से लीक जानकारी सामने आ रही थी। हालांकि, अब कंपनी ने कुछ लीक और सर्टिफिकेशन के बाद खुद ही रेडमी नोट 12 सीरीज के रिलीज होने की पुष्टी कर दी है। कंपनी ने बता दिया है कि वो अपना रेडमी नोट 12 सीरीज कब तक पेश करने वाला है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Diwali 2022 Gifts: बजट फ्रेंडली हैं ये कुछ तोहफे, लेने वाले के चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान!

Redmi Note 12 Series Launch Date

रेडमी की ओर से नोट 12 सीरीज को लेकर पुष्टी कर दी गई है कि वो इस फोन को अक्टूबर के अंत में चीन में पेश करेगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Redmi ने Weibo पर एक टीजर पोस्टर साझा किया है, जिसमें Redmi Note 12 सीरीज के रिलीज होने की पुष्टि की गई है।

---विज्ञापन---

Redmi Note 12 Series

रेडमी नोट 12 सीरीज में तीन फोन शामिल होंगे। इनमें रेडमी नोट 12 (Redmi Note 12), रेडमी नोट 12 प्रो (Redmi Note 12 Pro) और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस (Redmi Note 12 Pro+) शामिल होंगे। इन सभी डिवाइसेज को इसी महीने चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ हफ्तों या महीनों के बाद भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

अभी पढ़ें लो जी हो गया iPhone 14 सस्ता! यहां से खरीद सकते हैं सिर्फ 34,900 रुपये में, जानें क्या है डील

Redmi Note 12 Series Specifications

ब्रांड द्वारा शेयर किए गए पोस्टर के मुताबिक, MediaTek डाइमेंशन 1080 SoC चिपसेट और फास्ट चार्जिंग हो सकती है। माना जा रहा है कि Note 12 फोन में 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

अब तक, iQOO 10 Pro में व्यावसायिक रूप से उपलब्ध सबसे तेज़ 200W की चार्जिंग गति है। चार्जिंग स्पीड के मामले में Redmi Note 12 सीरीज का फोन 12 Pro+ iQOO फोन को मात दे सकता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 23, 2022 01:38 PM
संबंधित खबरें