---विज्ञापन---

Flipkart Sale: 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 37 हजार की छूट! देखें 3 बेस्ट डील्स

Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offers on 55 inch Smart TV: फ्लिपकार्ट पर अभी Big Bachat Days Sale चल रही है जिसमें 55 inch Smart TV पर बंपर छूट मिल रही है. नया टीवी खरीदने का ये शानदार मौका है.

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 3, 2024 15:19
Share :
Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offers on 55 inch Smart TV

Flipkart Big Bachat Days Sale Discount offers on 55 inch Smart TV: क्या आप भी काफी टाइम से एक बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. फ्लिपकार्ट फिर एक बार अपनी नई बिग बचत डेज सेल के साथ वापस आ गया है. ये सेल 5 दिसंबर तक चलने वाली है जिसमें 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 37 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को सस्ते में अपना बनाने का ये शानदार मौका है. चलिए सेल में मिल रही 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Hisense E6N 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

Hisense E6N 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024 Edition with Dolby Vision Atmos, Dts Virtual X and 4K AI Upscaler

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले टीवी की बात करें तो इसमें हमने Hisense का 55 इंच Ultra HD Smart Google TV ऐड किया है जो इस वक्त 43% तक छूट के साथ मिल रहा है. सेल में इस टीवी की कीमत 33,999 रुपये हो गई है जबकि इसे 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. टीवी पर बैंक ऑफर्स के जरिये भी डिस्काउंट मिल रहा है. HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये टीवी पर 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर के साथ टीवी पर 4,350 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है जो टीवी की कीमत काफी कम कर देता है.

TOSHIBA C350NP 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

TOSHIBA C350NP 139 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV 2024 Edition with Dolby Vision Atmos and REGZA Engine ZR

---विज्ञापन---

तोशिबा कंपनी की तरफ से आने वाला ये टीवी भी सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है. इस टीवी को कंपनी ने 59,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी सेल में इसकी कीमत 34,999 रुपये हो गई है. इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. जबकि एक्सचेंज ऑफर के साथ आप टीवी पर 4,350 रुपये तक बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : BSNL ने DTH कंपनियों को धो डाला…बिना सेट टॉप बॉक्स चलेंगे 500 से ज्यादा चैनल, जानें कैसे

Realme TechLife CineSonic Q 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

realme TechLife CineSonic Q 140 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV

लिस्ट के आखिरी टीवी पर तो फ्लिपकार्ट सबसे ज्यादा छूट दे रहा है. सेल में आप इसे आधी कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस टीवी को 66,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यानी टीवी पर 37 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इस टीवी पर भी HDFC Bank Credit Card EMI के जरिये 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है. जो प्राइस को और भी कम कर देता है.

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 03, 2024 03:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें