---विज्ञापन---

क्या सच में Bankrupt हो जाएगा एलन मस्क का X?

X Bankrupt: एक रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि एलन मस्क का X दिवालिया हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 3, 2023 16:59
Share :
X Bankruptcy

X Bankrupt: बड़ी उम्मीदों के साथ एलन मस्क ने ट्विटर यानी X को खरीदा था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही Bankrupt हो सकती है। एक्स को खरीदने के लिए एलन मस्क ने जो ऋण लिया था, वह लगभग 13 बिलियन डॉलर था और सोशल मीडिया कंपनी को हर साल ब्याज भुगतान में लगभग 1.2 बिलियन डॉलर का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन हाल ही में सामने आई बीबीसी की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

बीबीसी ने रविवार को बताया कि चूंकि बड़े विज्ञापनदाताओं ने मंच छोड़ दिया है। इसके बाद से एक्स के लिए अपने ऋण पर ब्याज का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। यहां तक की कंपनी अब कर्मचारियों को भुगतान करने में भी असमर्थ लग रही है, तो ऐसी संभावना है कि कंपनी दिवालिया हो सकती है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

---विज्ञापन---

$44 बिलियन में खरीदा था X

हालांकि, जिस कंपनी को उन्होंने $44 बिलियन में खरीदा था, उसके लिए दिवालियापन अकल्पनीय लग सकता है लेकिन यह संभव है। डिज़्नी और एप्पल अब एक्स पर विज्ञापन नहीं दे रहे हैं जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरह खुदरा दिग्गज वॉलमार्ट ने भी पुष्टि की है कि वह एक्स पर विज्ञापन नहीं देंगे।

वॉलमार्ट ने प्लेटफॉर्म छोड़ने की बताई वजह

वहीं इस रिपोर्ट में वॉलमार्ट के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है हम एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर रहे हैं क्योंकि हमने अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म ढूंढ लिया है। पिछले महीने मस्क द्वारा यहूदी विरोधी पोस्ट का समर्थन करने के बाद वॉलमार्ट के जाने से एक्स छोड़ने वाली कंपनियों की लिस्ट में इजाफा हुआ है।

वीडियो से भी जानें इसके बारे में

एक्स पूरी तरह से ऐड पर निर्भर

ऐप्पल, डिज़नी, आईबीएम, कॉमकास्ट और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी उन कंपनियों में से हैं जो अब एक्स पर विज्ञापन नहीं दे रहे हैं। पिछले साल, एक्स का लगभग 90 प्रतिशत Revenue ऐड से आया था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 03, 2023 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें