---विज्ञापन---

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने चुराई Car!

एक इंटरव्यू के दौरान Elon Musk ने ऐसा खुलासा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया। Musk ने बताया की बचपन में उन्होंने एक बार क्राइम भी किया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 10, 2023 13:04
Share :
Elon Musk

Elon Musk: जब से Tesla के सीईओ Elon Musk ने Twitter को खरीदा है तब से उनका लाइफ स्टाइल काफी बिजी चल रहा है। इसके साथ-साथ मस्क  स्पेस एक्स, टेस्ला और अन्य कंपनियों को भी संभालते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा खुलासा किया जिसने सभी को हैरान कर दिया। जी हां, Musk ने बताया की बचपन में उन्होंने एक बार क्राइम भी किया है।

---विज्ञापन---

एक इंटरव्यू के दौरान Musk बताते हैं कि फंतासी रोल-प्लेइंग गेम डंगऑन एंड ड्रेगन का एक मॉड्यूल खरीदने के लिए उन्होंने किताबों की एक दुकान से टॉय कार को ही चुरा लिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी उम्र उस वक्त 13 या 14 साल थी। में और मेरे दोस्त ने मिल कर दुकान से कार को चुराया था। हालांकि ये सुनकर अब बहुत से लोगों को हंसी भी आ रही होगी कि भला दुनिया का सबसे अमीर आदमी चोरी  भी कर सकता है।

---विज्ञापन---

भारत में Musk की एंट्री!

वहीं दूसरी तरफ Musk अब जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Tesla के साथ एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जहां एपल भारत में आकर प्रोडक्शन कर रहा है और अब मस्क की टेस्ला की भी एंट्री देश में जल्द होने जा रही है। इसके अलावा Elon Musk टेलीकॉम सेक्टर में भी तहलका मचाने आ रहे हैं।

भारत में इस वक्त एयरटेल और जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना कब्जा किया हुआ है। लेकिन Musk की एंट्री इस कंपटीशन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी। दरअसल जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एलन मस्क अपनी स्टारलिंक कंपनी की बदौलत मुकेश अंबानी और मित्तल के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं।

एलन मस्क इससे पहले जून में एक बार पीएम मोदी के साथ भी मीटिंग कर चुके हैं, जब वह यूएस के दौरे पर थे। इसके बाद से लगातार ईवी मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का फोकस बढ़ रहा है। मामला ये है कि टेस्ला चाहती है कि सरकार अपना सप्लाई चेक इकोसिस्टम लेकर आए। वहीं इंपोर्ट ड्यूटी को भी 60 से 40% की जाए। बताया जा रहा है कि सरकार भी अब इस बदलाव के लिए तैयार है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 10, 2023 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें