दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा बदलाव लाने जा रहे हैं। दरअसल हाल ही में उनकी AI कंपनी xAI ने अपने नए Grok 3 मॉडल को पेश किया था। पहले जहां इस मॉडल से आप नॉर्मल सवाल पूछने से लेकर डीप सर्च कर सकते थे लेकिन नए अपडेट के बाद अब इसमें इमेज एडिटिंग फीचर को भी ऐड कर दिया गया है। इस खास फीचर की मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट के जरिए किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं। यानी जैसा आप लिखेंगे AI उस फोटो को उसी के मुताबिक एडिट कर देगा। चलिए जानें कैसे काम करेगा Grok 3 इमेज एडिटिंग…
कैसे काम करेगा Grok 3 इमेज एडिटिंग?
बता दें कि Grok 3 का यह जबरदस्त फीचर टेक्स्ट-टू-इमेज एडिटिंग के जरिए काम करता है। आसान शब्दों में कहें तो आपको बस अपनी बात लिखनी होगी कि फोटो में क्या बदलाव चाहते हैं जिसके बाद AI उसे ऑटोमेटिक एडिट कर देगा। चलिए इस्तेमाल करने का तरीका भी जानें…
- इसके लिए सबसे पहले Grok 3 को ओपन करें।
- इसके बाद यहां फोटो अपलोड करें और लिखें कि आपको क्या बदलाव चाहिए।
- जैसे आप लिख सकते हैं कि इस फोटो का बैकग्राउंड हटा दो जिसके बाद AI बिना किसी मैनुअल टच के बैकग्राउंड रिमूव कर देगा।
- यही नहीं आप यहां ये भी लिख सकते हैं कि इस तस्वीर में लाल रंग की शर्ट को नीला कर दो जिसके बाद AI तुरंत रंग बदल देगा।
- इसके अलावा ब्लर फोटो को आप इस फोटो में धुंधलापन हटा दो और शार्प कर दो लिख कर इमेज क्लियर और शार्प कर सकते हैं।
— Elon Musk (@elonmusk) March 22, 2025
---विज्ञापन---
Photoshop को देगा टक्कर?
ऐसा कहा जा रहा है कि Grok 3 के इस नए फीचर से फोटोशॉप और अन्य एडिटिंग टूल्स को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। जहां रेगुलर सॉफ्टवेयर में यूजर्स को खुद एडिटिंग करनी पड़ती है, जबकि Grok 3 सिर्फ टेक्स्ट कमांड से ही आपकी पूरी फोटो को एडिटिंग कर देगा, जिससे टाइम की बचत होगी और प्रोफेशनल क्वालिटी में आउटपुट मिलने वाला है। हालांकि ये फीचर सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी वाले Oppo के दो वाटरप्रूफ फोन लॉन्च, कीमत से लेकर जानें सभी फीचर्स