Elon Musk ने कहा है कि बहुत जल्दी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter प्रोफाइल पेज व्यूज से होने वाली इनकम को शेयर करेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मस्क ने लिखा, “जल्द ही, हम प्रोफाइल पेज व्यू से विज्ञापन राजस्व साझा करेंगे, जिससे भुगतान लगभग दोगुना हो जाना चाहिए। ध्यान दें, केवल वेरिफाइड यूजर्स के व्यूज ही गिने जाते हैं, अन्यथा बॉट द्वारा व्यू काउंट में घोटाला करना मामूली बात है।”
मस्क ने कहा कि “हम वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 50 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे। कुछ घंटों के भीतर प्रभावी हो जाना चाहिए।” उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही Twitter ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम भी शुरू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: अब खोए या चोरी हुए फोन को ढूंढना होगा आसान, मोबाइल ट्रैक करने में यह सरकारी पोर्टल करेगा मदद
Surprise! Today we launched our Creator Ads Revenue Sharing program.
---विज्ञापन---We’re expanding our creator monetization offering to include ads revenue sharing for creators. This means that creators can get a share in ad revenue, starting in the replies to their posts. This is part of our…
— X (@X) July 13, 2023
कंपनी की इस घोषणा के बाद कई यूजर्स ने अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि ट्विटर ने उन्हें कितना पेआउट किया। उन्होंने मस्क को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट भी पब्लिकली शेयर किए।
कुछ यूजर्स को दस हजार डॉलर से भी अधिक इनकम हुई। एक ट्विटर यूजर ने बताया कि उसे नए प्रोग्राम के तहत 69,420 डॉलर मिले। हालांकि मस्क के अनुसार यह उम्मीद के मुताबिक नही था। मस्क ने कहा कि वर्तमान में हमारा ध्यान कंपनी के आर्थिक हालात सुधारने पर है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण हम नेगेटिव कैश फ्लो में हैं। किसी और चीज की विलासिता से पहले हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है।