---विज्ञापन---

Delhi Air Pollution: एयर प्यूरीफायर खरीदने जाएं, तो इन 8 बातों जरूर ध्यान रखें

Delhi Air Pollution/Air Purifier: कुछ एयर प्यूरीफायर खास सुविधाओं के साथ आते हैं, जिसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 4, 2023 19:36
Share :

Delhi Air Pollution/Air Purifier: देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार समय के साथ खराब होती जा रही है। शनिवार को भी दिल्ली का AQI 400 से अधिक था। व्यक्ति घर के अंदर हो या फिर घर के बाहर हो उसे वायु प्रदुषण का सामना करना ही पड़ रहा है। घर के बाहर तो वायु प्रदुषण से बचने का कोई खास रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन घर के अंदर आप एयर प्यूरीफायर की मदद से साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले सकते हैं। लेकिन आपको एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

---विज्ञापन---

1. रखें अपनी जरूरत का हिसाब: एयर प्यूरीफायर खरीदते समय आप अपनी जरूरत का ध्यान रखें। आपको ये समझना होगा एयर प्यूरीफायर आपको किस काम के लिए चाहिए। क्या आप एयर प्यूरीफायर सिर्फ पार्टिकुलेट मैटर, एलर्जी और वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड (VOCs) से बचने के लिए लेना चाहते हैं।

2. कमरे का साइज: आपको एयर प्यूरीफायर खरीने से पहले उस कमरे का साइज माप ले, जहां आप एयर प्यूरीफायर लगाना चाहते हैं।

---विज्ञापन---

3. फिल्टर टाइप: हमेशा HEPA यानी (हाई-एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर) फिल्टर वाला ही एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए। दरअसल, HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर पॉल्युटेड और एलर्जी वाले छोटे कणों को फंसाने में काफी असरदार होता हैं।

यह भी पढे़ं: दुनिया में एक शख्स जिसकी 6 पत्नियां, साथ में सोने के लिए किया खास इंतजाम, मशहूर हुआ नाम

4. नॉइस लेवल: एयर प्यूरीफायर खरीदते समय उसके नॉइस लेवल की अच्छे जांच करें।

5. एनर्जी एफिशिएंसी: हमेशा कम बिजली की खपत वाला ही एयर प्यूरीफायर खरीदे।

6. खास खूबियां: कुछ एयर प्यूरीफायर एयर क्वलिटी सेंसर, टाइमर और रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं, जिसमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है।

7. पोर्टेबिलिटी: प्यूरीफायर एयर की पोर्टेबिलिटी पर विचार करें।

8. बजट: प्यूरीफायर के लिए अपना बजट निर्धारित करें।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 04, 2023 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें