---विज्ञापन---

BSNL IPTV Service: अब टीवी देखने के लिए नहीं लगाना होगा सेटअप बॉक्स! जानिए क्या है ये सर्विस?

BSNL IPTV Service Launched: भले ही आज के समय में स्मार्टफोन के जरिए लोग अपना एंटरटेनमेंट कर लेते हैं लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो टीवी देखना पसंद करते हैं। हर तरह से टीवी की जगह लेने वाला स्मार्टफोन सभी यूजर्स के लिए एक जैसी खासियत नहीं रखता है। बात करें टीवी पर […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 24, 2023 13:20
Share :
BSNL IPTV Service, Free TV

BSNL IPTV Service Launched: भले ही आज के समय में स्मार्टफोन के जरिए लोग अपना एंटरटेनमेंट कर लेते हैं लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो टीवी देखना पसंद करते हैं। हर तरह से टीवी की जगह लेने वाला स्मार्टफोन सभी यूजर्स के लिए एक जैसी खासियत नहीं रखता है। बात करें टीवी पर कई चैनल्स आते हैं जिन्हें देखने के लिए सेटअप बॉक्स लगाना पड़ता है।

हर महीने या सालान केबल का बिल भी चुकाना पड़ता है, लेकिन लोगों को राहत देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक खास सर्विस पेश की है जिसके चलते यूजर्स बिना सेटअप बॉक्स के टीवी देख सकेंगे। दरअसल, बीएसएनएल ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस (BSNL IPTV Service Launched) को लॉन्च किया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – इस iPhone पर तगड़ी छूट! 70 हजार की जगह देने होंगे सिर्फ 38,899 रुपये, जान लें ऑफर्स

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन यानी IPTV सर्विस के लिए बीएसएनएल ने सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत ब्रॉडबैंड ग्राहक को IPTV सर्विस का लाभ मिल सकेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

देख सकेंगे 1000 से ज्यादा टीवी चैनल्स

एक रिपोर्ट की मानें तो IPTV सेवा का लाभ सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंदर आने वाले Ulka TV ब्रांड के अंतगर्त मिलेगा। बीएसएनएल की ओर से नई IPTV सेवा में 1000 से अधिक TV चैनल्स ऑफर करेगी। इसके अलावा ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना भी जरूरी है।

---विज्ञापन---

IPTV सर्विस के लिए नहीं लेना होगा अलग से ब्रॉडबैंड कनेक्शन

बीएसएनएल के मुताबिक ग्राहकों को IPTV सर्विस का लाभ उठाने के लिए अलग से कोई ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं लेना होगा। BSNL ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को टीवी चैनल्स देखने के लिए मौजूदा ब्रॉडबैंड प्लान पर सुविधा मिल सकेगी। हालांकि, इसमें कौन-कौन से चैनल दिखाए जाएंगे इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है।

और पढ़िए Republic Day Sale 2023: iPhone-टीवी-लैपटॉप-स्मार्टवॉच पर 65 प्रतिशत तक की छूट! डिटेल्स में यहां जानें…

IPTV क्या है?

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन एक ऑनलाइन सर्विस को शॉर्ट में IPTV कहा जाता है। इसके तहत यूजर्स अपने टीवी या स्मार्टफोन पर लाइव टीवी और कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। बीएसएनएल की ओर से इस सर्विस को Ulka TV के अंतर्गत दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को Ulka TV ऐप दिया जाएगा जिसे टीवी या स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके इस सर्विस का यूज कर सकेंगे।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 24, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें