---विज्ञापन---

BSNL ने पेश किए जबरदस्त बेनिफिट्स के ये प्लान, Jio-Airtel-Vi के छुड़ाए छक्के!

BSNL Best Plans: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सस्ते प्लान को लेकर लोगों के बीच प्रसिद्ध है। ऐसे में प्रसिद्ध प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लिए मुसीबत बढ़ जाती है। इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान्स को लेकर टक्कर होती रहती है। हालांकि, अपने सस्ते और […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 17, 2022 13:37
Share :
BSNL Plans
BSNL Plans

BSNL Best Plans: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सस्ते प्लान को लेकर लोगों के बीच प्रसिद्ध है। ऐसे में प्रसिद्ध प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के लिए मुसीबत बढ़ जाती है। इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्लान्स को लेकर टक्कर होती रहती है।

हालांकि, अपने सस्ते और अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान से बीएसएनएल (BSNL Best Plans in Hindi) जियो, एयरटेल और वीआई को टक्कर देता है। हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए BSNL ने दो नए प्लान पेश किए हैं जो प्रीपेड प्लान्स हैं। ये कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Online Shopping Fraud: भारी छूट देखकर ना खाएं धोखा! जान लें बचाव के ये टिप्स

अभी पढ़ें Dell लेकर आया जबरदस्त फीचर वाला Tablet, पानी और धूल का भी नहीं होगा असर!

---विज्ञापन---

BSNL ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान

बीएसएल ने दो प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च किए है। पहला प्लान 300 रुपये से कम (BSNL Plans under 300) है तो दूसरा 800 रुपये से कम (BSNL Plans under 800) है।  दोनों ही प्लान अधिक बेनिफिट्स के साथ है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

BSNL का 300 रुपये से कम का प्लान

बीएसएनएल की ओर से 300 रुपये से कम कीमत में 269 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा समेत हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Lokdhun और Zing का एक्सेस भी मिलता है।

सिर्फ इतना ही नहीं, आप 269 रुपये के इस प्लान में Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Challeger Arena गेम्स, Hardy Mobile Game की भी सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।

अभी पढ़ें Apple के लिए बड़ी मुसीबतें! डिब्बे में चार्जर ना देने के कारण लगा 150 करोड़ का जुर्माना, अब यहां कंपनी देगी चार्जर

अभी पढ़ें Moto E22s जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें कीमत और खासियत

BSNL का 800 रुपये से कम का प्लान

बीएसएनएल की ओर से 800 रुपये से कम कीमत में 769 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने 269 रुपये वाला प्लान के जैसे बेनिफिट्स देती है। आप इसमें भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

साथ ही Eros Now Entertainment, Lystn Podcast, Challeger Arena गेम्स, Hardy Mobile Game, Lokdhun और Zing का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों प्लान में बस इतना फर्क है कि 269 रुपये में सिर्फ 30 दिनों की वैधता है और 769 रुपये वाले इस प्लान में 90 दिनों की वैधता है।

 

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 07:43 AM
संबंधित खबरें