---विज्ञापन---

Boult Maverick TWS Earbuds: भारत में लॉन्च किफायती इयरबड्स, मिलेगा 35 घंटों का बैटरी बैकअप

Boult Maverick TWS Earbuds: मार्केट में एक और नया साउंड डिवाइस आ गया है जिससे म्यूजिक सुनने का मजा दुगना हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए प्रसिद्ध कंपनी बोल्ट (Boult ) ने अपने नए इयरबड्स पेश कर दिए हैं। बोल्ट मावेरिक टीडब्लूएस इयरबड्स (Boult Maverick TWS Earbuds Launch in India) नामक ये इयरबड्स भारतीय […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 15, 2022 12:45
Share :
Boult Maverick TWS Earbuds: Affordable earbuds launched in India, will get 35 hours of battery backup

Boult Maverick TWS Earbuds: मार्केट में एक और नया साउंड डिवाइस आ गया है जिससे म्यूजिक सुनने का मजा दुगना हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए प्रसिद्ध कंपनी बोल्ट (Boult ) ने अपने नए इयरबड्स पेश कर दिए हैं। बोल्ट मावेरिक टीडब्लूएस इयरबड्स (Boult Maverick TWS Earbuds Launch in India) नामक ये इयरबड्स भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इन इयरबड्स की कीमत और खासियत काफी अच्छी बताई जा रही है।

अभी पढ़ें Chromecast with Google TV: मात्र 2400 रुपए में आपका टीवी बन जाएगा स्मॉर्ट, गूगल जल्द लॉन्च करेगा ये डिवाइस

Boult Maverick TWS Earbuds Price in India

भारत में बोल्ट मावेरिक टीडब्लूएस इयरबड्स को 1799 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की सेल आज यानी 15 सितंबर, 2022 से शुरू है। आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यहां पर इस डिवाइस को डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के साथ सस्ते में भी खरीदा जा सकता है।

Boult Maverick TWS Earbuds Battery

बोल्ट मावेरिक टीडब्लूएस इयरबड्स में तगड़ी बैटरी दी गई है। सिंगल चार्जिंग पर इसका यूज 35 घंटों तक किया जा सकता है। लगातार इस डिवाइस का यूज 7 घंटों तक किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है ये डिवास सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे तक काम कर सकता है।

अभी पढ़ें Flipkart Big Billion Days Sale 2022: साल की सबसे बड़ी सेल की तारीखों का हुआ ऐलान, मिलेंगे ये बंपर ऑफर्स

Boult Maverick TWS Earbuds Features

फीचर्स की अगर बात करें तो बोल्ट मावेरिक टीडब्लूएस इयरबड्स में एन्वायरमेंटल नॉइस कैंसलिंग का फीचर है। इस डिवाइस को कम कीमत के हिसाब तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी है।

इसके अलावा डिवाइस में 45एमएम का अल्ट्रा लो लेटेंसी वाला CombatTM Gaming Mode दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स के लिए गेमिंग एक्सपीरिएंस बेहतरीन रहेगा। बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें टेक रिच बेस, 5.3 ब्लूटूथ, आईपीएक्स5 वॉटर रेजिस्टेंस, सी-थ्रू केस और एम्बिएंट शामिल होगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 15, 2022 09:47 AM
संबंधित खबरें