Monitor Under 10000: ऑनलाइन गेम या फिर कॉडिंग करने के लिए मॉनिटर की जरूरत पड़ती है। बड़ी स्क्रीन पर काम करने में आसानी होती है। मॉनिटर खरीदने वाले लागों के लिए 7000 रुपये तक डिस्काउंट लेने का मौका है। ये ऑफर Samsung Lenovo और Acer जैसे ब्रांड पर उपलब्ध हैं। अगर आप भी 10 हजार रुपये से कम कीमत में एक बेस्ट मॉनिटर खरीदना चाहते हैं, तो इनमें से किसी भी एक को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। यहां जानें बेस्ट 3 मॉनिटर की कीमत और फीचर्स।
Samsung के इस मॉनिटर पर है 44% डिस्काउंट
सैमसंग 24 इंच फुल एचडी एलईडी मॉनिटर (LS24C310EAWXXL) पर 44 % तक डिस्काउंट है। ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर इसकी MRP 16,200 रुपये है। लेकिन इसे आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं। 44% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र 8,999 रुपये रह जाती है। यानी आप पूरे 7200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 3-तरफा बॉर्डरलेस डिस्प्ले, गेम और फ्री सिंक मोड, आई सेवर मोड, एएमडी फ्री सिंक, रिस्पांस टाइम 5 एमएस, 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Apple का सफारी ब्राउजर हुआ और भी सिक्योर, टैब्स में ऐसे लगाएं फेस-लॉक
इस मॉनिटर पर करें पूरे 6000 रुपये बचत
लेनोवो 23.8 इंच फुल एचडी मॉनिटर (D24-20) की रेगुलर कीमत 14,290 रुपये है। फ्लिपकार्ट से इसे 44% डिस्काउंट के साथ मात्र 7,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस 3-साइड एजलेस टीयूवी आई केयर मॉनिटर को टीवी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर फीचर्स की बात करें तो रिस्पॉन्स टाइम 4 एमएस और 75 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के अलावा VGA,HDMI और ऑडियो आउट जैक है। गेमिंग का मजा लेने के लिए ये एक बेस्ट मॉनिटर साबित हो सकता है।
10 हजार से कम में बेस्ट है ये मॉनिटर
10 हजार रुपये से कम कीमत में एसर नाइट्रो 27 इंच फुल एचडी एलईडी (QG271) मॉनिटर बेस्ट है। फ्लिपकार्ट पर रेगुलर कीमत 12,990 रुपये है। लेकिन 23% डिस्काउंट के साथ इस मॉनिटर की कीमत 9990 रुपये हो जाती है। यानी आप इसपर पूरे 4 हजार रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं। इस पर 3 साल की वारंटी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट और 1920 x 1080 pixels डिस्प्ले रेजुलेशन है।