---विज्ञापन---

कंप्यूटर स्क्रीन से आंखों को बचाने के लिए ये हैं 5 बेस्ट फिल्टर ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स

ऑनलाइन Best 5 Blue Ray Filter Glasses की शुरूआती कीमत मात्र 349 रुपये है। इन ग्लास को आप कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट के अलावा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय भी पहन सकते हैं। रेगुलर स्क्रीन पर काम करने वाले लोगों को आंखों से जुड़ी समस्या होती है। कई बार इसकी वजह से लोगों की रोशनी भी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 4, 2023 13:58
Share :
Zero Power Blue Rays Glass, Best 5 Blue Ray Filter Glasses, Top 5 Blue Ray Filter Glasses for computer and laptop users, How to protect your eyes, eye protection Blue Ray Filter Glasses, Blue Ray Filter starting price,
Blue Ray Filter Glasses eye protection

ऑनलाइन Best 5 Blue Ray Filter Glasses की शुरूआती कीमत मात्र 349 रुपये है। इन ग्लास को आप कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट के अलावा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय भी पहन सकते हैं। रेगुलर स्क्रीन पर काम करने वाले लोगों को आंखों से जुड़ी समस्या होती है। कई बार इसकी वजह से लोगों की रोशनी भी चली जाती है।

आप आंखों को खराब होने से इसके ऊपर शुरुआती समय में ही ध्यान देकर बचा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इससे कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रे को आप आसानी से फिल्टर भी कर पाएंगे। यहां जानिए बेस्ट 5 फिल्टर ग्लास की कीमत और फीचर्स।

फिल्टर ग्लास क्यों है जरूरी

ब्लू रे फिल्टर ग्लास एक तरह का चश्मा होता है। इसे पहनने के बाद कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू रेज को आंखों तक पहुंचने से बचा सकते हैं। Blue Ray आंखों की रोशनी के लिए नुकसानदेह होता है। फिल्टर ग्लास से आंखों को इसके प्रभाव से बचाना बेहद आसान है। इसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप यूज करते समय और रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्ट्रावायलेट फिल्टर होने की वजह से इसे आप सूरज की रोशनी से बचने के लिए भी पहन सकते हैं। ऑनलाइन इसकी शुरुआती कीमत लगभग 499 रुपये है।

यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट Windows के नए अपडेट से होगा ये बड़ा बदलाव, नहीं यूज कर पाएंगे WordPad

500 रुपये से कम कीमत में खरीदें फिल्टर ग्लास

अगर आप 500 रुपये से कम कीमत में ब्लू रे फिल्टर ग्लास खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 3 ऑप्शन है। इनमें RYNOCHI Unisex Blue light filter glasses, GLEBIX Eye Protection Glasses और Jubleelens Premium Pro Glasses शामिल हैं। आप इन 3 फिल्टर ग्लास में से किसी भी एक को खरीद सकते हैं।

सनस्क्रीन के रूप में भी करें यूज

जीरो पावर लेंस और ब्लैक कलर ग्लास की वजह से आप RYNOCHI को स्टाइल के तौर पर रेगुलर इस्तेमाल कर सकते हैं। GLEBIX ब्लू फिल्टर ग्लास की कीमत 499 रुपये है, इसे सनग्लास की तरह धूप से बचने के लिए महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Jubleelens Blue Light Filter ग्लास की कीमत 499 रुपये है।

1 हजार रुपये ग्लास

1 हजार रुपये से कम कीमत में ब्लू रे फिल्टर ग्लास में कई ऑप्शंस मिल जाते हैं। इसकी क्वालिटी बेहतर होने के अलावा पहनने में भी ये काफी स्टाइलिश हैं। ब्लू रे फिल्टर ग्लास की बात करें तो इनमें LENSKART BLU और Intellilens Navigator Blue शामिल है। लेंसकार्ट ब्लू 0 पावर कंप्यूटर ग्लास की कीमत 524 रुपये है। ब्लैक फ्रेम और ट्रांसपेरेंट ग्लास के साथ ही आंखों के लिए भी ये काफी सुरक्षित है। इसे डिजाइन करते समय ऑफिस गोइंग लोगों को ध्यान में रखा गया है। Intellilens Navigator Blue की कीमत 699 रुपये है। इस चस्मे से आप सूरज की किरणों से बचने के अलावा कंप्यूटर पर काम करते समय ब्लू रे से भी बच सकते हैं।

First published on: Sep 04, 2023 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें