---विज्ञापन---

यहां मिल रही 20,000 रुपये की Apple Watch पर सिर्फ 2,494 रुपये में! जानें ऑफर्स

Apple Watch Discount Offer: क्या आप एप्पल की वॉच खरीदना चाहते हैं? हालांकि, अन्य वॉचों की तुलना में इस कंपनी की वॉच की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में हर किसी के लिए इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं हो पाता है। अगर आप भी उनमें से हैं जो एप्पल वॉच तो लेना चाहते हैं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 8, 2022 18:41
Share :
Apple Watch Series 3, Apple Watch

Apple Watch Discount Offer: क्या आप एप्पल की वॉच खरीदना चाहते हैं? हालांकि, अन्य वॉचों की तुलना में इस कंपनी की वॉच की कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में हर किसी के लिए इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं हो पाता है।

अगर आप भी उनमें से हैं जो एप्पल वॉच तो लेना चाहते हैं लेकिन बजट इसकी इज्जात नहीं दे रहा है तो अब आप एक सेल की मदद से 20,000 रुपये की एप्पल वॉच सिर्फ 2,494 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे एप्पल वॉच 3 सीरीज को इतने कम दाम में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Google Search पर भूलकर भी ना ढूंढें ये चीजें वरना जाना पड़ सकता है जेल!

कहां मिल रही एप्पल वॉच सस्ती?

फ्लिपकार्ट पर Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) स्मार्टवॉच को 20,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध किया गया है। ये स्मार्टवॉच ब्लैक स्पोर्ट बैंड समेत स्पेस ग्रे एल्युमिनियम केस के साथ आती है। स्विमप्रूफ इस वॉच में GPS सपोर्ट के साथ रेटिना डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा वॉच ऑप्टिकल हार्ट सेंसर सपोर्ट दिया गया है।

---विज्ञापन---

Apple Watch Series 3 Exchange Offer

एपल वॉच की खरीदारी पर 16,990 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप पूर्ण एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं, तो आप Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) को मात्र 3010 रुपये में खरीद पाएंगे।

Apple Watch Series 3 Bank Offer 

आप 3010 रुपये से भी कम में एप्पल की वॉच खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करना होगा। इस पर 5 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 2,494 रुपये हो सकती है। हालांकि, इतने कम कीमत में इसे तभी पा सकेंगे जब आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर को अप्लाई करेंगे।

अभी पढ़ें Amazon Prime Video का नया मोबाइल एडिशन प्लान भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Apple Watch Series 3 (GPS, 38mm) Specifications

वॉच स्टोर और स्ट्रीम म्यूजिक सपोर्ट दिया गया है। इसमें पॉडकास्ट और ऑडियो बुक सपोर्ट है। वॉच में इमरजेंसी एसओएस सपोर्ट दिया गया है। इसमें नोटिफायर, फिटनेस और आउटडोर मोड हैं। वॉच में 18 घंटे का बैटरी रनिंग टाइम मिलेगा।

APPLE Watch Series 3 दूसरे वेरिएंट में आती है। APPLE वॉच सीरीज़ (GPS, 42mm) स्मार्ट वॉच की कीमत 23,349 रुपये है। ये वॉच स्पेस ग्रे एल्युमीनियम केस और ब्लैक स्पोर्ट बैंड सपोर्ट के साथ आती है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 08, 2022 01:07 PM
संबंधित खबरें