---विज्ञापन---

Apple Offers: सस्ते में खरीदना है iPhone, आईपैड या मैकबुक? देख लें ये डील्स

Apple Sale and Offers: दिग्गज गैजेट्स निर्माता कंपनी एप्पल की ओर से ग्राहकों को बड़ी सौगात दी जा रही है, जिसका फायदा उठाकर सस्ते में एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, आईफोन्स, आईपैड, एयरपोड्स, एप्पल वॉच, मैकबुक्स समेत होमपॉड्स जैसे प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 21, 2023 16:18
Share :
macbook air,macbook,mac,iphones,iphone,ipad,homepod,hdfc bank,apple watch,apple, apple watch

Apple Sale and Offers: दिग्गज गैजेट्स निर्माता कंपनी एप्पल की ओर से ग्राहकों को बड़ी सौगात दी जा रही है, जिसका फायदा उठाकर सस्ते में एप्पल प्रोडक्ट्स को खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, आईफोन्स, आईपैड, एयरपोड्स, एप्पल वॉच, मैकबुक्स समेत होमपॉड्स जैसे प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ऐप्पल की ओर से अपने डिवाइसों पर दिए जा रहे डिस्काउंट्स की घोषणा की जा रही है। आइए जानते हैं कि आप किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट का फायदा पा सकते हैं।

iPhones, Apple Watch से लेकर iPads पर छूट

एप्पल के प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ खरीदना का मौका दिया जा रहा है। एप्पल आईफोन्स, आईपैड्स, मैकबुक्स, एप्पल वॉचेस और होमपॉड्स जैसे डिवाइस भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करके आप 8 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, उत्पाद के आधार पर 2 हजार रुपये से 8 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी हैकर्स बना रहे हैं भारतीयों को टारगेट! फोन में ये 3 Apps हों तो तुरंत करें डिलीट

आईफोन 13 सीरीज, आईफोन 14 सीरीज और आईफोन 15 पर छूट
  1. आप आईफोन 15 सीरीज में शामिल आईफोन 15 (iPhone 15) और (iPhone 15 Plus) पर 5000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट (iPhone 15 Pro & iPhone 15 Pro Max) पर 6000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। भारत में 22 सितंबर से आईफोन सीरीज की बिक्री शुरू है।
  2. आईफोन 14 सीरीज में शामिल iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर आप 4000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  3. आईफोन 13 (iPhone 13) पर 3000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  4. आईफोन एसई (iPhone SE) पर आप 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Apple MacBook Offers

  1. मैकबुक एयर (M2 chip) पर 8000 रुपये तक की बचत होगी।
  2. मैकबुक एयर (M1 chip) पर 7000 रुपये तक की बचत होगी।
  3. आईमैक 24 इंच पर 5000 रुपये तक की बचत होगी।
  4. मैकबुक प्रो 13 इंच पर 8000 रुपये तक की बचत होगी।
  5. मैकबुक प्रो 14 इंच पर 8000 रुपये तक की बचत होगी।
  6. मैकबुक प्रो 16 इंच पर 8000 रुपये तक की बचत होगी।
  7. Mac mini पर 2000 रुपये तक की बचत होगी।

एप्पल आईपैड पर छूट

एप्पल स्टोर के जरिए आप iPad Pro 12.9 इंच पर 4000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जबकि, iPad Pro के 11 इंच, iPad 10th gen और iPad Air पर 3000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। iPad के 9th gen और iPad Mini पर 2000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

---विज्ञापन---

इन सबके अलावा आप Apple Watch, Apple AirPods और HomePod पर भी भारी छूट पा सकते हैं। एप्पल AirPods Pro पर 1 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जबकि, होमपॉड्स पर 1,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। जबकि, एप्पल वॉच के मॉडल्स पर 2,500 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 21, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें