Apple New Update: स्मार्टफोन को सिक्योर बनाने के लिए एप्पल, सैमसंग समेत कई बड़ी कंपनियां समय-समय पर अपने मंथली सिक्योरिटी अपडेट जारी करती रहती हैं लेकिन बावजूद इसके हाल ही में भारत सरकार ने iOS स्मार्टफोन पर कई खामियों का पता लगाया और iPhone यूजर्स के लिए एक अलर्ट भी जारी किया। इस पर एप्पल ने अब तुरंत एक्शन लेते हुए एक नया सिक्योरिटी पैच जारी किया है जिसे सभी को फटाफट इनस्टॉल कर लेना चाहिए। चलिए इसके बारे में जानते हैं…
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने iOS 17.2 अपडेट जारी किया था जिसमें कई शानदार फीचर्स को पेश किया गया था। हालांकि iPhone मेकर ने अब iOS 17.2.1 के रूप में एक नया अपडेट जारी किया है। अपडेट लॉग में, Apple ने बताया है कि यह अपडेट बड़े बग फिक्स के साथ आता है और सभी यूजर्स को इनस्टॉल करना चाहिए। इसलिए मतलब यह है कि इस अपडेट में आपको कोई भी न्यू फीचर नहीं मिलता ये पूरी तरह से एक बग फिक्स अपडेट है।
वीडियो से भी जानें इस अपडेट के बारे में
कैसे करें इस अपडेट को इंस्टॉल?
इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक सपोर्टेड iPhone होना बेहद जरूरी है। अगर आप पहले से ही iOS 17 यूज कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपको भी ये अपडेट जरूर मिलेगा। iPhone को अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स > जनरल > सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं। यहां डाउनलोड और इंस्टॉल पर क्लिक करें। हालांकि अपडेट शुरू करने से पहले, इस बात की जांच जरूर कर लें कि आप एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन से कनेक्टेड हैं और आपकी बैटरी 50-60% से ऊपर है ताकि आपको अपडेट करने में कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें : आपकी चैट हो सकती है लीक? 4 सेटिंग्स करके बचाएं
नए अपडेट में क्या-क्या मिल रहा नया?
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि यह अपडेट कोई भी न्यू फीचर ऑफर नहीं करता लेकिन फिर भी आपको इसे जरूर इंस्टॉल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि CERT-In ने Apple डिवाइस में कई खामियां बताई थी जो एक हैकर को सेंसिटिव इनफार्मेशन तक पहुंचने, कोई भी कोड बदलने, सिक्योरिटी रेस्ट्रिक्शन्स को Bypass करने की अनुमति देता है।
इस वीडियो से भी जानें, अपडेट करें या नहीं?