---विज्ञापन---

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ रहे हैं ये 5 सबसे तगड़े फीचर्स, ChatGPT बदल देगा यूजर एक्सपीरियंस

Apple New Upcoming AI Features: एप्पल जल्द ही नया iOS अपडेट जारी करने वाला है जिसमें नए-नए AI फीचर्स आ रहे हैं। ChatGPT की मदद से यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह बदलने वाला है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 3, 2024 08:32
Share :
Apple New Upcoming AI Features

Apple New Upcoming AI Features: साल का आखिरी महीना चल रहा है और Apple इस महीने अपने iPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जी हां, जल्द ही iOS 18 का नया अपडेट रोल आउट होने वाला है, जिसमें खास तौर से iPhone 15 Pro और उससे ऊपर के मॉडल्स के लिए शानदार फीचर्स आ रहे हैं। iOS 18.2 बीटा वर्जन काफी टाइम पहले ही रोल आउट हो चूका है जिससे पता चलता है कि एप्पल अपने AI टूल्स को लेकर काफी तेजी से काम कर रहा है। चलिए जानें इन नए अपडेट्स में क्या-क्या खास होगा…

Siri में जुड़ेगा ChatGPT

एप्पल ने WWDC 2024 में OpenAI के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की थी और अब iOS 18.2 में इसका असर दिखने वाला है। दरअसल नए अपडेट के बाद Siri अब ChatGPT की मदद से आपके सभी सवालों के बेहतर और अच्छे से जवाब देगी। साथ ही आप स्क्रीन पर दिख रही किसी भी फोटो के बारे में Siri से जानकारी ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

टेक्स्ट राइटिंग में AI

यही नहीं नया अपडेट आपको राइटिंग में भी मदद करेगा। आप ईमेल, नोट्स या किसी भी टेक्स्ट फाइल कंटेंट को अलग-अलग स्टाइल में चेंज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एक साधारण ईमेल को आप कविता या प्रोफेशनल रिपोर्ट में चेंज कर सकते हैं।

Image

---विज्ञापन---

AI के बनेंगी तस्वीरें

इसके अलावा एप्पल एक खास टूल भी ला रहा है जिसका नाम Image Playground है जो आपको टेक्स्ट के जरिए कस्टम फोटो बनाने का मौका देगा। बता दें कि यह फीचर Pixel 9 के Pixel Studio की तरह काम करता है, लेकिन शुरुआत में यह सिर्फ Apple के ऐप्स तक लिमिटेड रहेगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart Big Bachat Days Sale: तगड़े 5G फोन, वो भी 10 हजार से कम में; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

बनाएं खुद के इमोजी

iOS 18.2 अपडेट के साथ कंपनी एक खास फीचर ला रही है जिसकी मदद से आप खुद के इमोजी बना पाएंगे। ये इमोजीज पूरी तरह से कस्टमाइज किए जा सकते हैं और इनमें एप्पल का खास टच होगा। यानी अब आईफोन पर फीलिंग शेयर करने में और भी मजा आने वाला है।

AI कैमरा अपडेट

नए अपडेट के साथ iPhone 16 सीरीज में कैमरे का इस्तेमाल अब और भी जबरदस्त होने वाला है। अगर आप कैमरे को किसी कैफे या लोकेशन की तरफ पॉइंट करते हैं, तो आपको उस जगह की डिटेल, रिव्यू और यहां तक कि ChatGPT की मदद से जुड़े सवालों के जवाब भी मिल जाएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 03, 2024 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें