Apple New iPad-like Smart Device: एप्पल स्मार्ट होम मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। यह एक दीवार पर लगने वाला डिस्प्ले होगा, जो घर के डिवाइस को कंट्रोल करेगा, वीडियो कॉल करेगा और AI का इस्तेमाल करके ऐप्स को चलाने में मदद करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस डिवाइस की घोषणा मार्च की शुरुआत में करेगा। इस प्रोडक्ट का कोड नाम “J490” है और इसमें नया Apple इंटेलिजेंस AI प्लेटफॉर्म होगा। Apple के CEO टिम कुक का मानना है कि यह डिवाइस कंपनी को स्मार्ट होम मार्केट में Amazon और Google जैसी कंपनियों से आगे निकलने में मदद कर सकता है।
आवाज से कर सकेंगे कंटोल
डिवाइस में लगभग 6 इंच की स्क्रीन होगी और इसका डिजाइन एक छोटे iPad जैसा दिखता है। इसके ऊपरी हिस्से में एक कैमरा, बिल्ट-इन बैटरी और स्पीकर हैं। यह सिल्वर और ब्लैक कलर में आएगा। इसका इंटरफेस Apple Watch और iPhone के स्टैंडबाय मोड को मिक्स करके तैयार किया गया है, लेकिन यूजर्स ज्यादातर अपनी आवाज से इसे कंटोल कर सकते हैं, जो Siri और Apple इंटेलिजेंस के जरिए काम करेगा।
Apple’s next all-new product has leaked, via @markgurman 🍎
It’s described as an iPad-like smart device for controlling your home.
---विज्ञापन---📺 6-inch display
📸 FaceTime camera + speakers
🧠 Apple Intelligence
🔨 Can be wall-mounted
🏠 homeOS software
🗓️ Releasing March 2025 pic.twitter.com/PUYvACXrGf— AppleTrack (@appltrack) November 12, 2024
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस
इन ऐप्स का मिलेगा सपोर्ट
यह नया डिवाइस घर के डिवाइस को कंट्रोल करने, Siri से बात करने और वीडियो कॉल करने में मदद करेगा। इसके अलावा, इसमें Apple के ऐप्स होंगे जिनसे आप वेब ब्राउज़िंग, न्यूज सुनना और म्यूजिक प्ले कर सकेंगे। यह आपके नोट्स, कैलेंडर, और फोटो स्लाइड शो भी दिखा सकेगा। बता दें कि Apple का यह पहला प्रोडक्ट है, जो Amazon के Echo Show और Google Nest Hub जैसे प्रोडक्ट्स को टक्कर दे सकता है। Apple एक और महंगा वर्जन भी लाने की प्लानिंग कर रहा है, जिसमें स्क्रीन को घुमाने के लिए एक रोबोटिक आर्म होगा, ताकि इसे AI से जुड़े साथी की तरह यूज किया जा सके।
कितनी होगी इसकी कीमत?
जानकारी के मुताबिक यह प्रोडक्ट दो वेरिएंट में आएगा जिसमें एक बेसिक मॉडल, जिसकी कीमत Echo Show और Nest Hub के करीब होगी और एक महंगा मॉडल जिसकी कीमत $1,000 तक जा सकती है। एप्पल इस डिवाइस के लिए अलग-अलग अटैचमेंट भी पेश करने की तयारी कर रहा है, जैसे दीवार पर लगाने के लिए क्लासिक होम-सिक्योरिटी पैनल और किचन या नाइटस्टैंड पर रखने के लिए स्पीकर बेस। इसमें एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जिसका नाम “पेबल” है।