---विज्ञापन---

आखिरी मौका! iPhone 15 मिल रहा है सबसे कम Price में, देखें बेहतरीन डील

Apple iPhone 15 Discount Offer: एप्पल iPhone 15 को आज सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है। फोन के एक कलर वेरिएंट पर तो कंपनी स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। चलिए इस खास डील के बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 19, 2024 12:12
Share :
Apple iPhone 15 Discount Offer

Apple iPhone 15 Discount Offer: Apple ने पिछले साल सितंबर में Wonderlust इवेंट के दौरान अपनी iPhone 15 सीरीज को पेश किया था और जल्द ही भारत में अब iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने जा रही है। इससे पहले ही फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 काफी कम कीमत में मिल रहा है। लॉन्च के समय, 128GB iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये थी, जबकि 256GB और 512GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये थी। हालांकि Flipkart की मेगा जून बोनान्ज़ा सेल में स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल का आज आखिरी दिन है। मतलब आज आपके पास इस फोन को सस्ते में खरीदने का लास्ट चांस है। चलिए इस डील के बारे में जानते हैं…

iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर

फ्लिपकार्ट iPhone 15 के 128GB वैरिएंट पर 14 प्रतिशत की छूट पर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत 67,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करके या पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके कीमत को और कम हो जाती है। ट्रेड-इन वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडशन पर डिपेंड करती है। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड नॉन EMI ट्रांजेक्शन पर 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं। डील अभी खत्म नहीं हुई, कंपनी फोन के Yellow कलर वेरिएंट पर तो 18% डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद आप इसे सिर्फ 64,999 रुपये में बिना किसी ऑफर के खरीद सकते हैं।

iPhone 15

iPhone 15 के फीचर्स

iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है और ये फोन पांच कलर ऑप्शन पिंक, Yellow, Green, Blue और Black में आता है। यह मॉडल iPhone 14 और पहले के मॉडल के डिजाइन में आता है, लेकिन इसमें सामने की तरफ डायनेमिक आइलैंड नॉच मिलती है, जो पिछले साल के iPhone 14 Pro मॉडल में थी। कैमरा डिपार्टमेंट में iPhone 15 में 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक बड़ा अपग्रेड मिलता है, जो बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी और शानदार पोर्ट्रेट शॉट्स देता है।

ये भी पढ़ें : AI फीचर्स के साथ आ रहे हैं Motorola के फोल्डेबल फोन, Samsung और OnePlus से होंगे सस्ते

मिलती है पूरे दिन की बैटरी लाइफ

Apple का दावा है कि डिवाइस पूरे दिन की बैटरी लाइफ देता है और एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि इसकी बैटरी लाइफ किए गए वादे से दोगुनी है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि iPhone 15 में 80 परसेंट बैटरी लाइफ बनाए रखते हुए 500 चार्जिंग सर्कल कंप्लीट किये हैं, लेकिन Apple का कहना है कि यह 1000 चार्जिंग सर्कल तक जा सकता है।

परफॉर्मेंस भी जबरदस्त

iPhone 15 एप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है, जो पिछले साल iPhone 14 और iPhone 14 Plus में इस्तेमाल किए गए A15 बायोनिक चिपसेट से अपग्रेड है। पिछले साल प्रो मॉडल को A16 चिप मिली थी, जो अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।

First published on: Jun 19, 2024 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें