---विज्ञापन---

गजब! Apple अपने फैंस को दे सकता है बड़ा तोहफा, WWDC इवेंट से पहले रिपोर्ट में खुलासा

Apple Foldable iPhone Launch Date : अगर आप भी एप्पल प्रोडक्ट्स के दीवाने हैं तो कंपनी आपके लिए जल्द ही एक Foldable iPhone ला रही है। हालांकि इसके लॉन्च में कुछ देरी हो सकती है। आइये जानें क्या कहती है रिपोर्ट...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 6, 2024 07:44
Share :
Apple Foldable iPhone

Apple Foldable iPhone Launch Date: क्या आप भी एप्पल के प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही एक फोल्डेबल iPhone पेश कर सकती है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लॉन्च में थोड़ी देरी होने की संभावना है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद इस फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च डिटेल्स सामने आ सकते हैं।

सैमसंग जहां पहले से फोल्डेबल फोन सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए हुए है ऐसे में एप्पल की ये देरी उसे काफी पीछे ले जाएगी लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि एप्पल जब भी कुछ पेश करता है तो उसकी बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स सबसे अलग होते हैं। यह भी लॉन्च में देरी का एक कारण बनता है। चलिए पहले जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट और लॉन्च में क्यों हो सकती है देरी…

---विज्ञापन---

कब लॉन्च होगा Apple Foldable iPhone?

TrendForce की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone के लॉन्च को कुछ समय के लिए टाल सकती है। ऐसा लगता है कि Apple फोल्डेबल फोन पेश करने की जल्दी में नहीं है, इसके लॉन्च में अभी कुछ साल बाकी हैं। यह खबर Apple Worldwide Developers Conference (WWDC) 2024 से कुछ दिन पहले आई है।

Apple Foldable iPhone

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

क्यों हो रही है लॉन्च में देरी?

कंपनी अभी कंपोनेंट स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस का एस्टीमेट कर रही है, खास तौर पर क्रीज और रिलायबिलिटी पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है, क्योंकि मौजूदा फोल्ड फोन्स में सबसे बड़ी दिक्क्त उनमे कुछ वक्त बाद क्रीज का आना है।

Apple Foldable iPhone Launch Date

लॉन्च को लेकर कंपनी ने क्या कहा?

Apple के प्रवक्ता भी इस बारे में पहले एक रिपोर्ट में बता चुके हैं कि वे सिर्फ प्रोडक्ट को जल्दी से मार्केट में लाने पर नहीं बल्कि उसे बेहतर फीचर्स के साथ पेश करने पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी हमेशा एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए Committed है और हमें विश्वास है कि हमारा फोल्डेबल फोन इंतजार के लायक होगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 06, 2024 07:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें