---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung को रुलाने आ रहा Apple का फोल्डेबल फोन, कब तक हो सकता है लॉन्च? जानें

Apple Foldable iPhone: सैमसंग को टक्कर देने के लिए एप्पल भी जल्द ही फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री ले सकता है। चलिए जानें कब तक लॉन्च हो सकता है एप्पल का फोल्डेबल फोन

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 22, 2025 17:24
Apple Foldable iPhone

Apple Foldable iPhone: सैमसंग जल्द ही अपनी नई Z फोल्ड 7 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ कई रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple एक फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है जो Samsung, Oppo और Huawei जैसी कंपनियों द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टिपस्टर ने अब Apple के फोल्डेबल iPhone के इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले के डिटेल्स लीक किए गए हैं, जो एक ‘Unprecedented’ स्क्रीन साइज के साथ बुक-स्टाइल फोल्डेबल के रूप में आ सकता है। कंपनी ने अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की किसी भी प्लानिंग की घोषणा नहीं की है।

ऐसा हो सकता है फोल्डेबल iPhone का डिस्प्ले

Weibo पर एक पोस्ट में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि Apple का बुक-स्टाइल फोल्डेबल Oppo Find N सीरीज जैसा हो सकता है, जबकि इसका बिल्ड छोटा और मोटा होगा। कहा जा रहा है कि Apple अपने फोल्डिंग फोन को 5.49-इंच के कवर डिस्प्ले से लैस करेगा, जो कि Oppo के पहले जनरेशन के Find N हैंडसेट की बाहरी स्क्रीन के जैसा है।

---विज्ञापन---

टिप्स्टर का कहना है कि अंदर की तरफ, फोल्डेबल आईफोन में 7.74 इंच की स्क्रीन होगी और बड़ा डिस्प्ले आईपैड की तरह खुलता है। जो कंटेंट देखने के लिए एक बड़ा डिस्प्ले ऑफर करेगा। फोल्डेबल के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसमें एक खास स्क्रीन साइज मिल सकता है।

Image

Photo Credit: Apple Hub

ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!

---विज्ञापन---

स्मार्टफोन पर होंगे टैबलेट वाले काम

डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, Apple फोल्डेबल को एक ऐसे डिवाइस के रूप में पेश कर सकता है जो स्मार्टफोन और टैबलेट की एफिशिएंसी देगा। अगर Apple ऐसा हैंडसेट लॉन्च करता है, तो यह अन्य बुक-स्टाइल फोल्डेबल जैसे कि ओप्पो की फाइंड एन सीरीज, सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड लाइनअप से कम्पटीशन करेगा।

इस महीने की शुरुआत में एक अन्य टिपस्टर ने बताया था कि Apple का पहला फोल्डेबल फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि फोल्डेबल iPad और MacBook को 2027 में पेश किया जा सकता है। इस बीच, एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने आगामी फोल्डेबल डिवाइस के लिए एक अल्ट्रा-थिन ग्लास सप्लायर को सेफ कर लिया है।

फोन में नहीं होगी कोई क्रीज

यही नहीं ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने पहले दावा किया था कि कंपनी iPad जैसे फोल्डेबल पर काम कर रही है जिसमें कोई विज़िबल क्रीज नहीं होगी। रिपोर्टर के अनुसार, यह डिवाइस 2028 में पेश की जा सकती है। Apple ने अभी तक फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने की कोई घोषणा नहीं की है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 22, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें