TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Apple Far Out Event में आ रहे हैं आईफोन 14 समेत कई प्रोडक्ट्स, जानिए

Apple Far Out Event: एप्पल का ‘फार आउट’ आज यानी 7 सितंबर, बुधवार को आयोजित होगा। इस दौरान एप्पल अपने आईफोन 14 सीरीज (Apple iPhone 14 Series), एयरपोड्स प्रो (AirPods Pro 2) और स्मार्टवॉच 8 सीरीज (Smartwatch 8 Series) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी पढ़ें – Realme C33: किफायती स्मार्टफोन की […]

Apple Far Out Event: एप्पल का 'फार आउट' आज यानी 7 सितंबर, बुधवार को आयोजित होगा। इस दौरान एप्पल अपने आईफोन 14 सीरीज (Apple iPhone 14 Series), एयरपोड्स प्रो (AirPods Pro 2) और स्मार्टवॉच 8 सीरीज (Smartwatch 8 Series) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी पढ़ें Realme C33: किफायती स्मार्टफोन की हुई भारत में एंट्री, मिलेगा 50MP तक कैमरा

iPhone 14 सीरीज में शामिल होंगे 4 मॉडल

एप्पल इवेंट (Apple Event) में आईफोन 14, 14 मैक्स या प्लस, प्रो वर्जन और आईफोन 14 प्रो मैक्स और वॉच 8 सीरीज, वॉच एसई मॉडल और वॉच एक्सट्रीम एडिशन के साथ एयरपॉड्स प्रो 2 लॉन्च होंगे। एप्पल वॉच 8 सीरीज (Apple Smartwatch 8 Series) Apple वॉच में पहले की तुलना में कम कर्व्स वाला स्क्वायर डायल होने की उम्मीद है, जो निरंतरता में मदद करेगा। इसका डिस्प्ले और साइड दोनों फ्लैट होगा, लेकिन घड़ी का नीचे का हिस्सा अपरिवर्तित रहेगा, क्योंकि यह अधिकतम प्रदर्शन के लिए थोड़ा घुमावदार रहेगा।

नया रंग और मैगसेफ अपग्रेडेशन

iPhone 14 को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इनमें पर्पल, ग्रीन, ब्लू, रेड, ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन शामिल हो सकते हैं। वहीं, iPhone14 Pro में आपको सिल्वर, ग्रीन, गोल्ड, ग्रेफाइट और पर्पल कलर देखने को मिल सकते हैं। Apple iPhone 14 सीरीज में MagSafe मैग्नेट को अपग्रेड कर सकता है। रिपोर्ट नए मॉडलों के लिए एक नई बैटरी एक्सेसरी का सुझाव देती है अभी पढ़ें Mi Launch Event: रेडमी A1, रेडमी 11 प्राइम 5जी और 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए iPhone लवर्स इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें एक नई 14 सीरीज, AirPods Pro 2 और Watch 8 सीरीज पेश होने वाला है। 'फार आउट' कार्यक्रम को उसके एप्पल पार्क परिसर से सीधा ब्रॉडकास्ट लाइव किया जाएगा। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.