Android Smartphone यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, जानिए वजह
Indian Government Issues High Risk Warning: क्या आप भी एक Android स्मार्टफोन यूजर हैं? तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम यानी सीईआरटी-इन ने Android 14 और उससे पुराने एंड्रॉइड वर्जन पर काम करने वाले यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी है। रिपोर्ट में OS में मौजूद कई खामियों के बारे में बताया गया है। इनका फायदा उठाकर स्कैमर्स और हैकर्स आपकी सेंसिटिव इनफार्मेशन चुरा सकते हैं और आपके डिवाइस पर फुल कंट्रोल हासिल कर सकते हैं।
CERT-In के चेतावनी नोट में बताया है कि एंड्रॉइड इकोसिस्टम में कई खामियां सामने आई हैं, जिसमें फ्रेमवर्क, सिस्टम, Google Play सिस्टम अपडेट और कई निर्माताओं के हार्डवेयर कंपोनेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा कुछ इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, यूनिसोक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में खामियां पाई गई हैं।
ये भी पढ़ें : क्या आपको भी मिला है राम मंदिर आने का न्योता? जान लें सच्चाई
इन स्मार्टफोन्स पर खतरा!
Android वर्जन 11, 12, 12एल, 13, या 14 पर चलाने वाला कोई भी डिवाइस इस वक्त बड़े खतरे में है। इसमें सैमसंग, गूगल पिक्सल, वनप्लस, श्याओमी, ओप्पो और कई पॉपुलर स्मार्टफोन शामिल हैं।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित
अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाने के लिए, CERT-IN ने कुछ सुझाव दिए हैं इन खामियों से खुद को सुरक्षित रखने का एकमात्र तरीका अपने डिवाइस को जल्द से जल्द अपडेट करना है। स्मार्टफोन कंपनियां भी इन खामियों को दूर करने के लिए सुरक्षा पैच जारी कर रहे हैं, लेकिन निर्माता और मॉडल के आधार पर इसमें थोड़ा और समय लग सकता है।
आटोमेटिक अपडेट करें ऑन
अगर आपका डिवाइस आटोमेटिक अपडेट ऑप्शन ऑफर कर रहा है, तो जल्द से जल्द इसे ऑन करें। इसके जरिए सिक्योरिटी पैच जैसे ही उपलब्ध होगा तो वह अपने आप आटोमेटिक डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा, जिससे आप ऐसे खतरों से बच सकते हैं।
थर्ड पार्टी ऐप्स से बचें
किसी भी ऐप्स को इंस्टॉल करते वक्त सावधान रहें। केवल Google Play Store जैसे रिलाएबल सोर्स से ही ऐप्स इंस्टॉल करें। थर्ड पार्टी वेबसाइटों या ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड न करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.