---विज्ञापन---

Oppo, Xiaomi या Realme का खरीदना है फोन? तो हाथ से जानें ना दें अमेजन की ये सस्ती स्मार्टफोन सेल, आज ही है आखिरी मौका!

Amazon Sale: अमेजन पर 10 दिसंबर से स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है। इस दौरान शाओमी (Xiaomi), रियलमी (Realme) टेक्नो (Tecno), आईक्यूओओ (iQOO), ओप्पो (Oppo), जैसे कई ब्रांडों के स्मार्टपोन और एक्सेसरीज भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी से अमेजन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2022 12:19
Share :
Amazon Smartphone sale, Amazon sale

Amazon Sale: अमेजन पर 10 दिसंबर से स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है। इस दौरान शाओमी (Xiaomi), रियलमी (Realme) टेक्नो (Tecno), आईक्यूओओ (iQOO), ओप्पो (Oppo), जैसे कई ब्रांडों के स्मार्टपोन और एक्सेसरीज भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।

अगर आप भी नया स्मार्टफोन कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी से अमेजन (Amazon Smartphone upgrade Days Sale) पर चल रही सेल का फायदा उठा लें क्योंकि आज यानी 14 दिसंबर, 2022 को इस सेल का आखिरी दिन है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए 5G in MP: महाकाल महालोक से शुरू होगी 5जी सेवा, मिलेगा 4जी से 100 होगी तेज नेटवर्क!

बैंक ऑफर से उठाएं छूट का अधिक लाभ!

ग्राहक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये के न्यूनतम खरीद मूल्य पर 1,000 रुपये तक की 10 प्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राहक फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये के न्यूनतम खरीद मूल्य पर 1,250 रुपये तक की 10% छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Xiaomi

शाओमी स्मार्टफोन अतिरिक्त बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे। Redmi A1 5,579 रुपये में, Redmi 10A 7,469 रुपये में, Redmi 11 Prime 5G 11,999 रुपये में और Redmi Note 11 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Oppo

अमेजन अपग्रेड डेज सेल (Amazon Sale) के दौरान ओप्पो के लेटेस्ट मॉडल्स पर डिस्काउंट और ईएमआई के विकल्प मिलेंगे। OPPO F21s Pro 5G 24,499 रुपये में उपलब्ध होगा और यह 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर के साथ आता है। ग्राहक 3,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। OPPO A76 और OPPO A77s 15,490 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

iQOO

आईक्यूओओ स्मार्टफोन में बैंक और ईएमआई विकल्पों पर ऑफर के साथ कुछ शानदार सौदे होंगे। iQOO Neo 6 26,999 रुपये से शुरू होगा और इसमें 3 और 6 महीने की नो कॉस्ट EMI ऑफर शामिल होगी। iQOO Z6 Pro और iQOO Z6 Lite क्रमशः 19,999 रुपये और 12,499 रुपये में उपलब्ध होंगे।

और पढ़िएApple iPhone 15 ultra की कीमत लीक! गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 का भी खुलासा

Tecno

ग्राहक स्मार्टफोन अपग्रेड डेज के दौरान टेक्नो स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स पा सकते हैं। टेक्नो पॉप 6 प्रो 5,579 रुपये में और टेक्नो स्पार्क 9 7,649 रुपये में उपलब्ध होगा। Tecno POVA 5G और Tecno Camon 19 Mondrian 14,299 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध होंगे।

Realme

रियलमी स्मार्टफोन अपने मॉडल पर छूट दे रहे हैं, जिसमें Narzo 50i को 5,499 रुपये में और Narzo 50A Prime को 8,999 रुपये में शामिल किया गया है। दोनों फोन 5000 एमएएच मेगा बैटरी और एक शक्तिशाली प्रोसेसर जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 14, 2022 09:51 AM
संबंधित खबरें