---विज्ञापन---

Amazon Prime यूजर्स को बड़ा झटका! देने होंगे ज्‍यादा पैसे, वरना…

Amazon Prime Extra Charge: अमेजन प्राइम यूजर्स को कंपनी ने बड़ा झटका दिया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने Revenue को बढ़ाने के लिए स्टैंडर्ड सर्विस से कुछ फीचर्स को हटा दिया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 13, 2024 11:22
Share :
Amazon Prime

Amazon Prime Extra Charge: पिछले कुछ समय से नेटफ्लिक्स, डिजनी और अमेजन प्राइम जैसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने Revenue और कस्टमर बेस को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे संभव बनाने के लिए, वे अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस में कई बदलाव ला रहे हैं, जैसे पासवर्ड शेयर करने पर बैन और ऐड-फ्री कंटेंट देखने के लिए एक्स्ट्रा पे करना। इसके अलावा, अमेजन प्राइम ने हाल ही में अपनी स्टैंडर्ड सर्विस से डॉल्बी विजन एचडीआर और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड फीचर को हटा दिया है और अब यूजर्स को हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग तक पहुंचने के लिए एक्स्ट्रा पे करना होगा।

जानबूझकर हटाया फीचर!

अमेजन ने इसकी पुष्टि की है कि उसने न केवल अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में विज्ञापन ऐड किए हैं बल्कि हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो ऑप्शन को भी हटा दिया है। यूजर्स को अब हाई क्वालिटी वाले ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग तक पहुंचने के लिए कम से कम $2.99 प्रति माह वाला प्लान लेना होगा। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जानबूझकर Ad-supported प्लान से डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस फीचर को हटाया है।

---विज्ञापन---

इस बदलाव के बारे में सबसे पहले 4KFilme ने सुचना दी थी। कंपनी ने बताया कि सोनी, एलजी और सैमसंग के उनके स्मार्ट टीवी अब हाई क्वालिटी वाले ऑडियो के बजाय डॉल्बी डिजिटल 5.1 के साथ एचडीआर10 में कंटेंट दिखा रहे है।

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

भारतीय यूजर्स पर भी पड़ेगा असर?

स्ट्रीमिंग सर्विस की कीमतों में बढ़ोतरी का असर जल्द ही भारतीय यूजर्स पर भी देखने को मिल सकता है। फिलहाल भारत में, यूजर्स साल भर के लिए 1499 रुपये, हर महीने के लिए 299 रुपये और 3 महीने के लिए 599 रुपये का पेमेंट करके प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं या इसकी जगह आप सालभर के लिए 799 रुपये का पेमेंट करके प्राइम लाइट प्लान खरीद सकते हैं।

Netflix और Amazon के बदलेंगे प्लान्स?

ऐसा भी कहा जा रहा है कि Netflix और Amazon दोनों के प्लान्स की कीमतें जल्द ही बदल सकती हैं। भारत की तुलना में अन्य देशों में प्लान्स काफी अलग हैं। उदाहरण के लिए, अमेजन प्राइम लाइट प्लान केवल भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसी तरह, नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान भारतीय यूजर्स तक लिमिटेड है। हालांकि, अन्य देशों में, यूजर्स के पास ऐसे प्लान नहीं है, साथ ही कुछ को तो कंपनी ने हाल ही में हटाया है ताकि यूजर्स स्ट्रीमिंग का मजा लेने के लिए एक्स्ट्रा पे करें। इसलिए यह संभव है कि प्लेटफ़ॉर्म भारत में अपनी कीमत बदल देगा या कोई अन्य तरीका लेकर आएगा।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 13, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें