---विज्ञापन---

गैजेट्स

Motorola के दमदार फोन पर 25 हजार का डिस्काउंट! मिस मत करना Amazon की अमेजिंग डील

Motorola Razr 40 Discount Offer: अमेजन Motorola के दमदार फोन पर इस वक्त जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। जिसके बाद आप डिवाइस को 40 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Aug 31, 2024 15:58
Motorola Razr 40

Motorola Razr 40 Discount offer: मोटोरोला रेजर 40 5G को जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। जबकि स्मार्टफोन का अपग्रेड वैरिएंट मोटोरोला रेजर 50 देश में 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले रेजर 40 अब अपने लॉन्च प्राइस से आधी कीमत पर बिक रहा है। कंपनी ने इसे 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस पर अब 25,000 रुपये की छूट मिल रही है।

छूट के बाद, यह यकीनन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 और टेक्नो फैंटम वी फ्लिप के बाद भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध सबसे सस्ते फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक बन गया है। अगर आप रेजर फोल्डेबल खरीदने की सोच रहे हैं, तो ऑफर और फोन के फीचर्स को जरूर जान लें…

---विज्ञापन---

Motorola Razr 40 की भारत में कीमत

मोटो रेजर 40, मोटो डेज सेल के दौरान अमेजन पर 34,999 रुपये (8GB + 256GB) में उपलब्ध है, जो 31 अगस्त तक लाइव रहेगा। इसे सिंगल सेज ग्रीन कलर में लिस्ट किया गया है। खरीदार BOBCard EMI ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक की 7.5 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। अन्य ऑफर के लिए, आप एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 32,250 रुपये तक की छूट ले सकते हैं।

Motorola Razr 40

---विज्ञापन---

मोटोरोला रेजर 40 के स्पेसिफिकेशन

फोल्डेबल फोन में 6.9-इंच की FHD+ pOLED 144Hz मेन स्क्रीन और 1.5-इंच की OLED 60Hz सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट है और यह Android 13 पर बेस्ड My UX देखने को मिलता है। रेजर 40 में 33W तक की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,200mAh की बैटरी है।

कैमरा भी है दमदार

कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 64MP OIS मेन + 13MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो लेंस और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

First published on: Aug 31, 2024 03:58 PM

संबंधित खबरें