---विज्ञापन---

Amazon Mobile Saving Days Sale: सिर्फ 585 रुपये में Realme का धांसू स्मार्टफोन खरीदने का मौका!

Amazon Mobile Saving Days Sale: रियलमी के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जो बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ आते हैं। अगर आप भी इस कंपनी का एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक कमाल का ऑफर है। अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में रियलमी C25Y को काफी कम दाम में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 27, 2022 13:36
Share :

Amazon Mobile Saving Days Sale: रियलमी के कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जो बेहतरीन कैमरा और बैटरी के साथ आते हैं। अगर आप भी इस कंपनी का एक अच्छा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक कमाल का ऑफर है। अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में रियलमी C25Y को काफी कम दाम में बेचा जा रहा है। इस फोन को आप 12,999 रुपये की जगह 600 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए आपको Realme C25Y पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं।

Realme C25Y Discount Offer

अमेजन मोबाइल सेविंग डे में Realme C25Y को 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। ऐसे में फोन को 12,999 की जगह सिर्फ 10,985 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा फोन पर ईएमआई ऑप्शन समेत बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही फोन की खरीद पर कैशबैक के भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे खरीदें 600 रुपये से कम में फोन

अमेजन बिग सेविंग डे सेल में रियलमी सी25 पर 11,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसका पूरा बेनिफिट पाने के लिए आपको पुराना और एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करना होगा। इसके बाद ही संभवाना है कि आपको 11,400 रुपये का डिस्काउंट मिल सकेगा जिसके बाद फोन की कीमत आपके लिए सिर्फ 585 रुपये पड़ सकती है।

Realme C25Y Features

रियलमी सी25वाई में 6.5-इंच के एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप है जो 50MP + 2MP + 2MP के साथ है। इसमें 4GB रैम + 64GB का इंटरनल स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 27, 2022 01:36 PM
संबंधित खबरें