Poco Phones Discount Offers: पोको ने आगामी अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल से पहले भारत में अपने कई स्मार्टफोन पर छूट की घोषणा कर दी है। कूपन डिस्काउंट के साथ प्लेटफॉर्म पर आप बैंक ऑफर्स के जरिए 4,000 रुपये तक बचा पाएंगे। कंपनी का कहना है कि ये डिस्काउंट ऑफर 10 मई तक उपलब्ध रहेगा। ई-कॉमर्स पर चलने वाली सेल के दौरान भी ये ऑफर लाइव रहेगा। अमेजन की ग्रेट समर सेल 2 मई से शुरू होगी, जबकि फ्लिपकार्ट पर 3 मई से बिग सेविंग डेज सेल शुरू होने जा रही है।
Poco X6 Neo 5G
डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें तो पोको X6 नियो 5G जिसे 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था सेल के दौरान 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जिसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है जबकि 12GB + 256GB वैरिएंट जिसे 17,999 रुपये में पेश किया गया था सेल में 14,999 रुपये में मिलेगा।
Poco X6 Pro 5G
पोको X6 प्रो भी सस्ते में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लॉन्च प्राइस से इस डिवाइस पर 4,000 रुपये की छूट मिलने वाली है। डिवाइस 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसका प्राइस 26,999 रुपये से कम होकर 22,999 हो जाएगा। इस बीच, 12GB + 512GB वैरिएंट 24,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!
Poco X6 5G
पोको X6 5G भी 4,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जो 8GB + 256GB वैरिएंट में आता है। आप इस फोन को लॉन्च प्राइस के बजाय 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट भी सेल के सस्ते में खरीद सकेंगे।
Poco M6 5G
Poco M6 5G के बेस 4GB + 128GB मॉडल को आप सेल के दौरान 10,499 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट 11,499 और 13,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। सेल के दौरान Poco M6 5G के एयरटेल बंडल पर 2,750 रुपये की छूट मिलेगी। जिससे इसका प्राइस कम होकर 7,749 हो जाएगा।