---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मशहूर यूट्यूबर Lakshay Chaudhary के मर्डर की कोशिश, गुंडों ने किया कार का पीछा, देखें वीडियो

Lakshay chaudhary: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी के मर्डर की कोशिश की गई है। लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Feb 16, 2025 12:13
Lakshay chaudhary
Lakshay chaudhary

Lakshay chaudhary: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि कथित तौर पर कार सवार लोगों ने उनका पीछा कर मर्डर की कोशिश की है। लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि लक्ष्य चौधरी ने क्या कहा?

लक्ष्य चौधरी का बड़ा दावा

अपने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूट्यूबर ने दावा करते हुए कहा कि रसिया से ही हमारी फ्लाइट डिटेल ट्रैक की जा रही थी और बाय स्टोरी हमे ट्रैक किया जा रहा था। आज 16 फरवरी को जैसे ही सुबह 4:30 बजे हमारी फ्लाइट नई दिल्ली टरमिनल टू पर फ्लाइट लैंड हुई, तो मेरा दोस्त स्कोर्पियो एन से हमे पिक करने आया और फिर गाड़ी चलाने के लिए मैंने ले ली।

---विज्ञापन---
Lakshay chaudhary

Lakshay chaudhary

क्या बोले लक्ष्य चौधरी?

इसके आगे लक्ष्य ने कहा कि हमे दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ही तीन कार, जिसमें अमन बैंसला, हर्ष विकल जिनपर मैंने एक लास्ट वीडियो बनाई थी यूट्यूब पर और उनके साथ सात-आठ लड़के और भी थे। लक्ष्य ने आगे कहा कि मैं इन लोगों को गुंड़े कहूंगा क्योंकि इनके हाथ में हॉकी, डंडे, असला, कट्टे-वट्टे सब थे। इन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया और वो पूरी तरह से हत्या का प्रयास था। अगर हम लोग वहां से सही टाइम पर ना निकलते, तो ये लोग हमे वही मार देते।

लक्ष्य की कार पर हमला

इसके अलावा लक्ष्य ने जो दूसरा पोस्ट शेयर किया है, उसमें एक थार गाड़ी नजर आ रही है। लक्ष्य ने अपने स्टोरी में कार का नंबर भी लिखा है, जो DL83BE9809 है। इस वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग थार गाड़ी से उतकर लक्ष्य की कार की ओर बढ़ते हैं और हमले की कोशिश करते हैं। अगली स्टोरी में लक्ष्य ने कार की वीडियो शेयर की है, जिसमें कार के शीशे टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

Lakshay chaudhary

Lakshay chaudhary

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि चोट तो लगी वो तो ठीक है, लेकिन अगर कार रुकती तो क्या होता? अपने पोस्ट में लक्ष्य ने दिल्ली पुलिस और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया है। अब लक्ष्य का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही देखने वाली बात होगी कि इस मामले पर पुलिस क्या एक्शन लेती है?

Lakshay chaudhary

Lakshay chaudhary

यह भी पढ़ें- Samay Raina बस एक हसीना को करते हैं फॉलो, आखिर कॉमेडियन की फॉलोइंग लिस्ट में कौन?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 16, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें