---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Jyoti Malhotra केस में दो नए अपडेट, यूट्यूबर को देर रात घर लाई थी पुलिस

ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस में दो नए बड़े अपडेट सामने आए हैं। बताया जाता है कि इंटेलिजेंस की टीम आज भी पूछताछ करेगी जिसमें यूट्यूबर के ट्रैवल व्लॉग से जुड़ी अन्य जानकारियां ली जाएंगी।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 19, 2025 14:05
youtuber jyoti malhotra spy case update intelligence interrogate kashmir pahalgam terror vlog
Jyoti Malhotra File Photo

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस में दो नए अपडेट सामने आए हैं। देशद्रोही यूट्यूबर को देर रात पुलिस घर लेकर पहुंची थी। रात करीब 2 बजे के आसपास वह अपने घर आई थी। हालांकि पुलिस ने ज्योति को परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं करने दी। बताया जाता है कि उसे तकरीबन 15 मिनट तक घर में रखा गया था, उसके बाद पुलिसकर्मी ज्योति मल्होत्रा को वापस अपने साथ लेकर चली गई।

इंटेलिजेंस की टीम आज भी करेगी पूछताछ

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर लगे जासूसी के आरोप के मद्देनजर इंटेलिजेंस की टीम आज भी उससे पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि इंटेलिजेंस की टीम आरोपी ज्योति से कश्मीर में उसके ट्रैवल व्लॉग के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करेगी। इसके अलावा ट्रैवल ट्रिप के बारे में शुरुआत को लेकर भी सारी जानकारियां हासिल की जाएंगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Priyanka Senapati कौन? जिसका यूट्यूबर Jyoti Malhotra जासूसी केस में जुड़ा नाम

कश्मीर ट्रैवल व्लॉग पर होगी पूछताछ

ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कश्मीर के ट्रैवल व्लॉग को लेकर भी वीडियो शेयर किया था। इंटेलिजेंस की टीम उससे कश्मीर में उसके ट्रैवल व्लॉग और ट्रैवल ट्रिप के बारे में भी शुरुआत से पूछताछ करेगी। बता दें कि यूट्यूबर ने भारत के अलग-अलग बॉर्डर पर जाकर व्लॉग बनाए हैं। एजेंसियों ने अभी तक इससे जुड़ी सारी जानकारियां हासिल की हैं।

---विज्ञापन---

सौमित भट्टाचार्य भी जांच के घेरे में

उधर, जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के साथ सौमित भट्टाचार्य भी जांच के घेरे में आ गए हैं। सौमित पश्चिम बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं। वह ज्योति मल्होत्रा के साथ कश्मीर ट्रैवल की वीडियो में नजर आए थे। इसके अलावा दोनों कोलकाता में भी घूमते हुए दिखे थे, जहां उन्होंने एक रेस्टोरेंट में साथ खाना खाया था।

First published on: May 19, 2025 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें