Yash Chopra Wife Pamela Passes Away: हिंदी सिनेमा के महान फिल्मकार स्वर्गीय यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का गुरुवार सबह निधन हो गया है। वह 74 साल की थीं। बताया गया कि पामेला चोपड़ा बीते 15 दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं।
पामेला चोपड़ा को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और 20 अप्रैल को पामेला ने आखिरी सांस ली। पामेला चोपड़ा एक फेमस इंडियन प्लेबैक सिंगर थीं। साथ ही पामेला एक फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं।
और पढ़िए – Happy Birthday Arshad Warsi:माता-पिता के जाने के बाद पेट पालना भी हो गया था मुश्किल, पढ़ाई छोड़ बने सेल्समैन
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रानी मुखर्जी की सास थीं पामेला चोपड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पामेला चोपड़ा का निधन आज सुबह हुआ है। पामेला चापड़ा, आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां और रानी मुखर्जी की सास थीं। बता दें कि पामेला ने यश चोपड़ा से 1970 में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की थी। वहीं, पति यश चोपड़ा की मौत के करीब 11 साल बाद अब पामेला चोपड़ा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
कई फिल्मों में गाए थे गाने
बता दें कि पामेला को लोग एक गायिका के तौर पर भी पहचानते हैं। पामेला ने कभी कभी, नूरी, चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों में गाने भी गाए हैं। पामेला चोपड़ा आखिरी बार वाईआरएफ (YRF) डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में नजर आई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में पामेला ने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी के बारे में बात की थी।
और पढ़िए – Salman Khan On Satish Kaushik: निधन से पहले सतीश कौशिक ने सलमान खान से किया था ये वादा, जो अब होगा पूरा
‘द रोमांटिक्स’ में यश चोपड़ा और उनकी जर्नी को दिखाया गया
वहीं, ‘द रोमांटिक्स’ ने न केवल यश चोपड़ा द्वारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर फोकस किया गया था बल्कि पामेला द्वारा किए गए योगदान पर भी फोकस किया गया। इसके साथ ही यशराज की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर कई बार पामेला का नाम स्क्रीन पर नजर आया है। पामेला के दो बेटे हैं, आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा। पामेला का निधन से पूरी इंडस्ट्री दुखी है और उनके निधन से सभी को झटका लगा है।