---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ये है दुनिया का सबसे महंगा टीवी शो, एक एपिसोड की लागत 856 करोड़!

दुनिया की सबसे महंगी टीवी सीरीज को बनाने में करीब 4.2 बिलियन डॉलर यानी 35,940 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है। इसका हर एपिसोड 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 856 करोड़ से ज्यादा का होगा, जो कि कई मार्वल फिल्मों से भी महंगा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 20, 2025 18:09

अब तक की सबसे महंगी फिल्म Star Wars Episode VII थी, जिसे बनाने में करीब 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3765 करोड़  खर्च हुए थे। इसमें भारी-भरकम CGI और कई बड़े एक्टर्स थे। लेकिन अब एक टीवी सीरीज बन रही है, जिसकी लागत इससे भी कहीं ज्यादा है। यह दुनिया की सबसे महंगी टीवी सीरीज बन सकती है, जिसकी लागत 4 बिलियन डॉलर यानी करीब 34,221 करोड़ से ज्यादा होगी।

दुनिया की सबसे महंगी टीवी सीरीज

हैरी पॉटर की नई टीवी सीरीज को अब तक की सबसे महंगी सीरीज कहा जा रहा है।Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसका हर एपिसोड बनाने में 100 मिलियन डॉलर यानी 856 करोड़ से भी ज्यादा खर्च होगा। इस सीरीज में 7 सीजन होंगे और हर सीजन में 6 एपिसोड होंगे। इसका कुल बजट 4.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 35,940 करोड़ बताया जा रहा है। अभी तक सबसे महंगी सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पॉवर है, जिसका हर एपिसोड 62 मिलियन डॉलर यानी करीब 530 करोड़ में बना था और पूरी सीरीज की लागत 1 बिलियन डॉलर यानी करीब  8556 करोड़ के आसपास थी। हैरी पॉटर की नई सीरीज इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ देगी।

---विज्ञापन---

सेट की लागत 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा

इस नई हैरी पॉटर सीरीज की लागत का बड़ा हिस्सा एक शहर बनाने में लग रहा है, जहां इसकी शूटिंग होगी। मीडिया में इस जगह को Potterville कहा जा रहा है। The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सेट को बनाने में वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो ने 1.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 11,123 करोड़ खर्च किए हैं। इस शहर में हॉगवर्ट्स, किंग्स क्रॉस स्टेशन,और प्राइवेट ड्राइव जैसे सारे मशहूर लोकेशन बनाए जा रहे हैं।

हैरी पॉटर सीरीज की पूरी जानकारी

यह सीरीज JK Rowling की किताबों पर आधारित है और कहा जा रहा है कि यह पहले बनी आठ फिल्मों से भी ज्यादा गहराई से कहानी को दिखाएगी। इसमें हॉगवर्ट्स के हेडमास्टर एल्बस डंबलडोर का रोल जॉन लिथगो निभाएंगे। इसके अलावा मिनर्वा मैकगोनागल के रोल में जेनेट मैकटीर, सेवेरस स्नेप के रोल में पापा एस्सीडू, रूबस हैग्रिड के रोल में निक फ्रॉस्ट, क्विरिनस क्विरेल के रोल में ल्यूक थैलन और आर्गस फिलच के रोल में पॉल व्हाइटहाउस होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘मुझे बुरा लगता अगर…’, एक्ट्रेस जरीना वहाब ने पति आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर रूमर्स पर क्या कहा?

First published on: May 20, 2025 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें