---विज्ञापन---

कौन है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला स्टार? जिसने एक प्रोजेक्ट से की 1300 करोड़ की कमाई

World's highest-paid actor earned $156 million for one project: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे एक फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्टार के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने एक प्रोजेक्ट से मोटी कमाई की।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 15, 2024 17:53
Share :
Tom Cruise, Shah Rukh, Brad Pitt, Keanu Reeves
Tom Cruise, Shah Rukh, Brad Pitt, Keanu Reeves

World’s highest-paid actor earned $156 million for one project: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी फीस बेहद तगड़ी है और एक प्रोजेक्ट से ही वो मोटी कमाई करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ एक प्रोजेक्ट से ही 1300 करोड़ की कमाई कर ली। अब आप सोच रहे होंगे कि ये टॉम क्रूज, शाहरुख खान या जॉनी डेप जैसे बड़े स्टार्स में से कोई हो सकता है, तो ऐसा नहीं है। जी हां, ये वो एक्टर हैं जिन्होंने 2000 के शुरू में अपने शुरुआती करियर में इतनी मोटी फीस ली है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये एक्टर?

कौन हैं ये एक्टर?

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कियानू रीव्स (Keanu Reeves), जिनका पूरा नाम कियानू चार्ल्स रीव्स है। कियानू रीव्स की बात करें तो वो वो एक कनेडियाई अभिनेता हैं। ‘द मैट्रिक्स’ की सक्सेस के बाद कियानू रीव्स ने खूब पैसा कमाया और वो हॉलीवुड में सबसे ज्यादा मोटी फीस लेने वाले एक्टर बन गए। वार्नर ब्रदर्स ने तुरंत उन्हें दो सीक्वल- रीलोडेड और रिवोल्यूशन के मिल गए और उन्होंने दोनों को साथ साइन किया।

---विज्ञापन---

मैट्रिक्स रीलोडेड और रिवोल्यूशन

दो फिल्मों (एक साथ शूट और निर्माण) के लिए कियानू को प्रोफिट में हिस्सेदारी और $30 मिलियन फीस मिली। मैट्रिक्स रीलोडेड और रिवोल्यूशन 2003 में रिलीज हुई थीं और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन $1.2 बिलियन था। दोनों फिल्में OTT पर स्ट्रीम की गई हैं और कई बार टीवी पर भी दिखाई गई हैं। यही वजह है कि कियानू की इन दोनों फिल्मों की कमाई $156 मिलियन यानी 1300 करोड़ रुपये हो गई और किसी भी एक्टर के लिए ये सिंगल प्रोजेक्ट की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Keanu Reeves (@keaanuureeves)

कियानू ने बाकी सुपरस्टार्स को कैसे हराया?

फैक्ट्स की मानें तो मैट्रिक्स सीक्वल को एक के बजाय दो फिल्मों के रूप में रिलीज किया गया था, जिससे उन्हें बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने में मदद मिली। इसका सीधा मतलब था कि कियानू रीव्स को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का प्रोफिट होगा। हालांकि तब तक का रिकॉर्ड $94 मिलियन का था, जो एलेक्स गिनीज ने ‘स्टार वार्स’ के लिए कमाया था और इसमें भी कई बार फिर से रिलीज की गई फिल्में शामिल थीं।

फिर कभी नहीं मिला मौका

गौरतलब है कि $156 मिलियन का आंकड़ा इतना बड़ा है कि 21 साल बाद कोई भी अभिनेता इसके करीब नहीं पहुंच पाया है। टॉम क्रूज की अब तक की सबसे ज्यादा फीस $100 मिलियन है। शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए $40 मिलियन की फीस मिली थी। हालांकि कियानू को भी इसके बाद इतनी मोटी फीस नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- ‘मुंह पर लाइट मत मार…’, Jackie Shroff ने पैपराजी को क्यों डांटा? देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 15, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें